उच्च शिक्षा विभाग महिलाओं की सुविधा के लिये एनसीडब्ल्यू का हेल्पलाइन नंबर साझा करेगा

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:08 IST2021-10-08T21:08:40+5:302021-10-08T21:08:40+5:30

Higher education department will share NCW helpline number for the convenience of women | उच्च शिक्षा विभाग महिलाओं की सुविधा के लिये एनसीडब्ल्यू का हेल्पलाइन नंबर साझा करेगा

उच्च शिक्षा विभाग महिलाओं की सुविधा के लिये एनसीडब्ल्यू का हेल्पलाइन नंबर साझा करेगा

नयी दिल्ली, 8 अक्तूबर शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सुझाव को स्वीकार करते हुए अपने सभी संगठनों से कहा है कि वे विभिन्न प्रकार की परेशानियों से प्रभावित महिलाओं की मदद के लिये आयोग द्वारा तैयार हेल्पलाइन नंबर को साझा करें ताकि उन्हें इस सुविधा की जानकारी मिल सके ।

विभाग ने अपने अधीन सभी संगठनों एवं ब्यरो से हेल्पलाइन से संबंधित यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) को अपनी वेबसाइट पर जारी करने को कहा है।

मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग में उप सचिव सुभाष चंदर ने अपने (मंत्रालय के) सभी संगठनों एवं ब्यूरो के प्रमुखों को इस विषय पर कार्यालय ज्ञापन भेजा है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव मीता राजीवलोचन ने 23 सितंबर को उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने इस हेल्पलाइन नंबर 7827170170 को विभाग एवं अन्य संबंधित वेबसाइट पर साझा करने का आग्रह किया था ।

उन्होंने कहा था कि इससे अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को इस संसाधन की जानकारी मिल सकेगी ।

शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को कार्यालय ज्ञापन जारी किया जिसमें विभाग के अधीन संगठनों से हेल्पलाइन नंबर को साझा करने और संबंधित यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) को अपनी वेबसाइट पर जारी करने को कहा ।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने 24 जुलाई को महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे संचालित होने वाले हेल्पलाइन नंबर 7827170170 की शुरुआत की थी।

हेल्पलाइन का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिये आपातकालीन और गैर-आपातकालीन शिकायतों और परामर्श सेवाएं प्रदान करना है। इस सेवा के जरिये पुलिस, अस्पतालों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनोवैज्ञानिक सेवाओं के उपयुक्त प्राधिकारियों को जोड़कर और एक ही नंबर के माध्यम से महिलाओं को जानकारी एवं मदद दी जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Higher education department will share NCW helpline number for the convenience of women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे