डीडीसी चुनाव में उच्च मतदान दबी हुयी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है : जितेंद्र सिंह

By भाषा | Published: November 28, 2020 10:00 PM2020-11-28T22:00:34+5:302020-11-28T22:00:34+5:30

High turnout in DDC election shows suppressed democratic aspirations: Jitendra Singh | डीडीसी चुनाव में उच्च मतदान दबी हुयी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है : जितेंद्र सिंह

डीडीसी चुनाव में उच्च मतदान दबी हुयी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है : जितेंद्र सिंह

जम्मू, 28 नवंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जिला विकास परिषदों (डीडीसी) के लिए पहले चरण के चुनाव में उच्च मतदान जम्मू-कश्मीर के लोगों की दमित लोकतांत्रिक आकांक्षाओं का संकेत है।

उन्होंने कहा कि यह गौर करना महत्वपूर्ण है कि कश्मीर घाटी के ज्यादातर जिलों में मतदान 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुए निराशाजनक मतदान की तुलना में कई गुना अधिक है।

सिंह ने कहा कि यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि कश्मीर घाटी के लोगों का लोकसभा के लिए अपने उम्मीदवारों से मोहभंग हो गया था। लेकिन अब वे स्थानीय निकायों के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए उत्साहपूर्वक बाहर आए हैं।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, "डीडीसी चुनाव के बाद के चरणों में उच्च मतदान का रुझान आगे बढ़ेगा तथा सरकार द्वारा शुरू चुनावी कवायद को लेकर आशंका जताने वाले वालों के लिए एक जवाब होगा।’’

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली चुनावी कवायद के तहत शनिवार को डीडीसी चुनावों में लगभग 52 प्रतिशत मतदान हुआ।

उधमपुर से सांसद सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए सम्मान की बात है कि पहले चरण का मतदान न केवल सफलतापूर्वक बल्कि शांतिपूर्वक भी संपन्न हुआ है। इसके लिए उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन की भी सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High turnout in DDC election shows suppressed democratic aspirations: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे