चालक के नियंत्रण खोने से पलटी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत
By भाषा | Updated: March 29, 2021 15:05 IST2021-03-29T15:05:04+5:302021-03-29T15:05:04+5:30

चालक के नियंत्रण खोने से पलटी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत
जयपुर, 29 मार्च राजस्थान के नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अनियंत्रित कार के पलट जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी खेमाराम ने सोमवार को बताया कि जायल से खुशियां गांव जा रही एक तेज गति की अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, जिससे उसमें सवार लालाराम (32), महेन्द्र (30), और अमरसिंह (23) की मौत हो गई जबकि राकेश दास घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि चारों युवकों के कार से बाहर निकलने के बाद कार में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में मृतक लालाराम के भाई की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।