मतदान का उच्च प्रतिशत बंगाल में आसन्न परिवर्तन का संकेत : नड्डा

By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:23 IST2021-03-31T15:23:09+5:302021-03-31T15:23:09+5:30

High percentage of turnout signifies imminent change in Bengal: Nadda | मतदान का उच्च प्रतिशत बंगाल में आसन्न परिवर्तन का संकेत : नड्डा

मतदान का उच्च प्रतिशत बंगाल में आसन्न परिवर्तन का संकेत : नड्डा

धनेखाली (पश्चिम बंगाल), 31 मार्च भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान का उच्च प्रतिशत पश्चिम बंगाल में आसन्न परिवर्तन का संकेत है क्योंकि ‘‘भ्रष्ट’’ तृणमूल कांग्रेस सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है।

नड्डा ने कहा कि ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ के बावजूद ‘‘शांतिपूर्ण चुनाव’’ कराने के लिए निर्वाचन आयोग प्रशंसा का पात्र है।

उन्होंने कहा, ‘‘खेल खत्म हो गया है। मतदान के उच्च प्रतिशत से लोगों की परिवर्तन की इच्छा का पता चलता है। ममता बनर्जी चिंतित हैं क्योंकि चुनाव शांतिपूर्ण है और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहे।’’

राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत 27 मार्च को पहले दौर का मतदान हुआ था जिसमें 84.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

बनर्जी के चुनावी नारे ‘मां, माटी और मानुष’ को लेकर भाजपा प्रमुख ने कहा कि हाल में हुई 82 वर्षीय शोवा मजूमदार की मौत राज्य की दुखद स्थिति बयां करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मजूमदार की मौत से राज्य में मांओं की स्थिति का पता चलता है।’’

भाजपा ने सोमवार को दावा किया था कि पार्टी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोवा मजूमदार की मौत तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले में लगी चोटों की वजह से हुई।

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High percentage of turnout signifies imminent change in Bengal: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे