भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली और राजनाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश में पकड़े गए भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।