PFI नेता बोले- हाईकोर्ट के जजों का इनरवियर हैं भगवा, Kerala High Court पर विवादित टिप्पणी देना पीएफआई लीडर को पड़ गया भारी, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: May 29, 2022 05:28 PM2022-05-29T17:28:16+5:302022-05-29T18:50:54+5:30

Innerwear is Saffron: आपको बता दें कि पीएफआई की रैली में भड़काऊ नारेबाजी का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

High Court judges Innerwear is Saffron minor viral video PFI rally leader Yahiya Tangal made controversial remarks Kerala High Court police arrest | PFI नेता बोले- हाईकोर्ट के जजों का इनरवियर हैं भगवा, Kerala High Court पर विवादित टिप्पणी देना पीएफआई लीडर को पड़ गया भारी, जानें पूरा मामला

PFI नेता बोले- हाईकोर्ट के जजों का इनरवियर हैं भगवा, Kerala High Court पर विवादित टिप्पणी देना पीएफआई लीडर को पड़ गया भारी, जानें पूरा मामला

Highlightsकेरल हाईकोर्ट के जजों को लेकर विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। इस आरोप में पुलिस ने आरोपी पीएफआई नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पीएफआई की रैली में कथित भड़काऊ नारेबाजी वाले मामले में अब तक 21 लोग गिरफ्तार हो चुके है।

Innerwear is Saffron: केरल के अलपूझा में एक बार फिर से पीएफआई नेता द्वारा हाईकोर्ट के जजों को लेकर विवादित टिप्पणी देने का मामला सामने आया है। हाल में ही हुए कार्रवाई के बाद पीएफआई नेता ने इस बार केरल हाईकोर्ट पर निशाना साधा है। नेता ने हाईकोर्ट के जजों का सम्मान न करते हुए अपशब्द कहा है। पीएफआई नेता याहिया तंगल ने हाईकोर्ट के जजों के इनरवियर को भगवा भगवा बताया हैं। उनके इस बयान को लेकर रविवार की सुबह उनकी गिरफ्तारी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले केरल हाईकोर्ट के आदेश पर ही पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की रैली में लगे कथित भड़काऊ नारेबाजी पर कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। 

क्या कहा पीएफआई नेता

पीएफआई नेता ने पुलिस द्व्रारा कार्रवाई के बाद हाईकोर्ट के जजों को घेरा है और उनको लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, "अदालतें अब आसानी से चौंक रही हैं। हमारे नारे सुनकर न्यायाधीश चौंक रहे हैं। क्या आप इसका कारण जानते हैं? इसका कारण यह है कि उनके आंतरिक वस्त्र भगवा हैं। चूंकि वह भगवा है, इसलिए वह जल्दी गर्म हो जाता है। इसके बाद जलन होती है और वह आपको परेशान करता है।" गैरतलब है कि नेता के इस बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई है। 

21 लोग हो चुके है अब तक गिरफ्तार

पीएफआई की रैली में कथित भड़काऊ नारेबाजी में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सामने के बाद पुलिस ने पहले दो लोगों को गिरफ्तारि किया था। उसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को पहले 18 लोगों को गिरफ्तार किया था फिर बाद में नाबालिग को पीठ पर बैठाने वाले उसकी पिता को भी पुलिस ने पकड़ा था। ऐसे में इस मामले में अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

सामने आया था लड़के का वीडियो

रैली के दौरान हुई नारेबाजी का वीडियो सामने आया था। वायरल वीडियो में एक लड़का नारा लगा रहा है, 'अपने घर पर चावल, फूल और अंतिम संस्कार के सारे समान का इंतजाम करके रखो, कुछ भी मत भूलना, कुछ भी मत भूलना, तुम्हारा काल बनकर हम तुम्हारे पास आ रहे हैं।' 

इंडिया टीवी के एक खबर के मुताबिक, इस रैली में यह भी नारा लगा था, 'हम बाबरी और ज्ञानव्यापी दोनों में एक दिन सजदा जरूर करेंगे, इंशाअल्लाह, संघियों तुम इस बात को समझ लो।" 

इस खबर में यह नारा लगे का भी दावा किया गया है। नारे में कहा गया है, "ना हम पाकिस्तान जाएंगे और न ही बांग्लादेश जाएंगे, इसी देश की 6 फीट जमीन में ही दफन होंगे,लेकिन संघियों तुम ये याद रखना हम मिटने से पहले तुम्हें मिटाकर जाएंगे।'
 

Web Title: High Court judges Innerwear is Saffron minor viral video PFI rally leader Yahiya Tangal made controversial remarks Kerala High Court police arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे