उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को उपकरण दान करने के इच्छुक विदेशियों के लिए पोर्टल बनाने को कहा

By भाषा | Updated: April 29, 2021 20:22 IST2021-04-29T20:22:35+5:302021-04-29T20:22:35+5:30

High court asks Delhi government to create portal for foreigners desirous of donating equipment | उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को उपकरण दान करने के इच्छुक विदेशियों के लिए पोर्टल बनाने को कहा

उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को उपकरण दान करने के इच्छुक विदेशियों के लिए पोर्टल बनाने को कहा

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार से ऐसे विदेशी लोगों के लिए एक पोर्टल बनाने को कहा, जो कोविड-19 मरीजों के लिए चिकित्सा उपकरण दान करने के इच्छुक हैं।

कई वकीलों ने अदालत को सूचित किया कि कई ऐसे प्रवासी भारतीय हैं, जो कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में ऑक्सीजन सांद्रक समेत अन्य चिकित्सा उपकरण उपहार स्वरूप देकर भारत की सहायता करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इन्हें कहां भेजें?

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई तंत्र नहीं है, जिसके जरिए दिल्ली सरकार विदेशों से मिलने वाले ऐसे चिकित्सा उपकरणों को स्वीकार कर सकती है।

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी और कोविड-19 महामारी से संबंधित मुद्दों पर लगभग छह घंटे तक सुनवाई करने वाली न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने दिल्ली सरकार को शुक्रवार तक इस संबंध में की गई कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा।

पीठ ने कहा, '' इस उद्देश्य के लिए दिल्ली सरकार एक पोर्टल बनाए ताकि विदेश में बैठे लोग, जो भारत को चिकित्सा उपकरण भेजने के इच्छुक हैं, वे सभी जानकारी साझा कर पाएं एवं दिल्ली सरकार के नाम पर उपकरण भेज सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court asks Delhi government to create portal for foreigners desirous of donating equipment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे