संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा में हाई अलर्ट, कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा बढ़ी

By भाषा | Updated: September 16, 2021 23:02 IST2021-09-16T23:02:23+5:302021-09-16T23:02:23+5:30

High alert in Mathura after arrest of suspected terrorists, security of Krishna birthplace increased | संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा में हाई अलर्ट, कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा बढ़ी

संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा में हाई अलर्ट, कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा बढ़ी

मथुरा, 16 सितम्बर हाल ही में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद शासन के निर्देश पर मथुरा जनपद के अति संवेदनशील स्थल श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) आनंद कुमार और क्षेत्रीधिकारी (केजेएस) जितेंद्र कुमार ने मंदिर परिसर की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेड जोन के लीलामंच, भागवत भवन, गर्भगृह और केशवदेव मंदिर में प्रत्येक श्रद्धालु पर चौकस नजर रखने के लिए कहा गया है। सीओ (केजेएस) ने बताया कि हाई अलर्ट के चलते चौकसी बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के येलो जोन में आने वाले ढाबे, रेस्तरां, धर्मशाला, दुकान और अतिथिगृहों तथा उनमें ठहरे लोगों के पहचानपत्रों की जांच की गई।

पुलिस ने अतिथितगृहों/गेस्टहाउस मालिकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी को भी बिना पहचानपत्र लिए रूकने ना दिया जाए और संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High alert in Mathura after arrest of suspected terrorists, security of Krishna birthplace increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे