असम में आठ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो हिरासत में

By भाषा | Published: September 21, 2021 05:14 PM2021-09-21T17:14:06+5:302021-09-21T17:14:06+5:30

Heroin worth Rs 8 crore recovered in Assam, two in custody | असम में आठ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो हिरासत में

असम में आठ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो हिरासत में

दीफू : गुवाहाटी, 21 सितंबर असम के कारबी आंगलांग जिले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की गयी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये आंकी गयी है। इससे एक दिन पहले इलाके में 412 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी थी ।

अधिकारी ने बताया कि नगालैंड के एक दंपती -बेसी माओ एवं कैहा माओ द्वारा इस नशीले पदार्थ की खेप मणिपुर से गुवाहाटी पहुंचाया जा रहा था ।

पुलिस उपाधीक्षक जॉन दास ने संवाददाताओं को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खटकाटी में अभियान चलाया और साबून के 80 डिब्बों में रखे गये मादक पदार्थ को जब्त कर लिया ।

दास ने बताया कि दंपती को हिरासत में ले लिया गया है , जो एक शिशु के साथ यात्रा कर रहे थे ।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट करके असम पुलिस को इस बरामदगी के लिए बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin worth Rs 8 crore recovered in Assam, two in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे