असम में सात करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 17, 2021 19:14 IST2021-06-17T19:14:47+5:302021-06-17T19:14:47+5:30

असम में सात करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
दीफू (असम), 17 जून असम के कारबी आंगलांग जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से सात करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की। पकड़े गये व्यक्तियों में एक वांछित महिला मादक पदार्थ तस्कर भी शामिल है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्करों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि दीमापुर की रहने वाली एक महिला बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ की तस्करी का रैकेट चला रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिसकर्मी ग्राहक बन कर वहां अच्छी गुणवत्ता की हेरोइन लेने गये ।
उन्होंने बताया कि महिला शुरूआत में इंकार करती रही लेकिन बाद में वह हेराइन की खेप देने पर सहमत हो गयी और उसे एक अन्य व्यक्ति के साथ पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि उनके पास से 164 पैकेट उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद की गई जिसका कुल वजन करीब 2.12 किलोग्राम था। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के खरीदार महिला को 'दीदी' कह कर बुलाते थे। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान थ पाओने के रूप में की गयी है और वह मणिपुर की रहने वाली है जो कथित रूप से नौगांव, मोरिगांव और गुवाहाटी जैसे स्थानों में नशे की आपूर्ति करती थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने असम पुलिस की इस सफलता के लिए प्रशंसा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।