दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने पिछले छह महीने में 600 करोड़ रु की हेरोइन जब्त की

By भाषा | Published: July 5, 2021 04:48 PM2021-07-05T16:48:35+5:302021-07-05T16:48:35+5:30

Heroin worth Rs 600 cr seized by Customs at Delhi airport in last six months | दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने पिछले छह महीने में 600 करोड़ रु की हेरोइन जब्त की

दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने पिछले छह महीने में 600 करोड़ रु की हेरोइन जब्त की

नयी दिल्ली, पांच जुलाई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने पिछले छह महीने में तस्करी कर लायी गयी 600 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की है । अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में दिसंबर 2020 से इस साल जून तक कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 14 मामले दर्ज किये गये हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में 18 विदेशी नागरिक हैं जबकि दो भारतीय हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में बरामद कुल हेरोइन का वजन करीब 86 किलो है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 600 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये विदेशी आरोपियों में छह अफगानिस्तान के हैं जबकि 12 लोग अफ्रीकी देशों के रहने वाले हैं जिनमें युगांडा, जाम्बिया, केन्या, तंजानिया, मलावी और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin worth Rs 600 cr seized by Customs at Delhi airport in last six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे