पंजाब के कपूरथला में 100 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

By भाषा | Published: August 31, 2021 07:57 PM2021-08-31T19:57:06+5:302021-08-31T19:57:06+5:30

Heroin worth Rs 100 crore seized in Punjab's Kapurthala | पंजाब के कपूरथला में 100 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

पंजाब के कपूरथला में 100 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

पंजाब के कपूरथला में दो लोगों के पास से 20 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान होशियारपुर के सांगरवाल गांव के बलविंदर सिंह और जालंधर के बस्ती दानिशमांडा के पीटर मसीह के रूप में हुई। ये मादक पदार्थ को ग्राहकों तक पहुंचाने और सौदेबाजी में कथित तौर पर शामिल हैं। आरोपी पीटर पहले से ही दो आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि सोमवार को कपूरथला में जांच के लिए एक ट्रक और एक कार को रोका गया। वाहनों की तलाशी में 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। वाहनों के चालकों ने मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन कुछ दूर तक उनका पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin worth Rs 100 crore seized in Punjab's Kapurthala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjab Police