कठुआ में पंजाब की दो महिलाओं के पास मिली हेरोइन, दोनों गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:04 IST2021-12-28T22:04:17+5:302021-12-28T22:04:17+5:30

कठुआ में पंजाब की दो महिलाओं के पास मिली हेरोइन, दोनों गिरफ्तार
जम्मू, 28 दिसंबर जम्मू के कठुआ जिले में मंगलवार को पंजाब की दो महिलाओं के पास से करीब 12 ग्राम हेरोइन जब्त किये जाने के बाद उन्हें मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर की करमजीत कौर और जालंधर की नेहा को चक ड्राब खान क्षेत्र के समीप संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पाया गया और जब उनकी तलाशी ली गयी तब दोनों के पास से छह -छह ग्राम हेरोइन मिली।
अधिकारी ने बताया कि ये महिलाएं कठुआ के कुल्लियान गांव में किरायेदार के रूप में रह रही थी। दोनों पर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी के अनुसार मामले की जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।