एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद : छह तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:47 IST2021-04-01T19:47:43+5:302021-04-01T19:47:43+5:30

एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद : छह तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), एक अप्रैल प्रतापगढ़ जिले के कोहडौर क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को ट्रक से तस्करी कर लाया जा रहा एक करोड़ रुपए मूल्य का 690 किलोग्राम गांजा बरामद कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कोहडौर थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर खास कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज के पास ट्रक से तस्करी कर लाया जा रहा 690 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार, संदीप कुमार, सुशील यादव, राकेश यादव, शैलेंद्र यादव तथा भजन दास नामक तस्करों को गिरफ्तार किया है।
तोमर ने बताया कि बरामद गांजा विशाखापट्टनम से खरीद कर यहां आपूर्ति के लिए लाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई करने वाले पुलिस दल को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।