पीएम मोदी के फोन के बाद हेमंत सोरेन का तंज, 'आपने केवल मन की बात की, बेहतर होता काम की बात सुनते'

By विनीत कुमार | Published: May 7, 2021 12:25 PM2021-05-07T12:25:14+5:302021-05-07T12:25:14+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड पर बात की थी। इसी के बाद हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पीएम पर तंज कसा है।

Hemant Soren takes dig on PM Narendra Modi phone call says try listening too | पीएम मोदी के फोन के बाद हेमंत सोरेन का तंज, 'आपने केवल मन की बात की, बेहतर होता काम की बात सुनते'

नरेंद्र मोदी पर हेमंत सोरेन ने कसा तंज (फाइल फोटो)

Highlightsहेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट कर कसा तंजहेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने फोन कर केवल अपने मन की बात कीपीएम मोदी ने झारखंड सहित आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से गुरुवार को बात की थी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना के मुद्दे पर हुई बात के बाद उन पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने दरअसल गुरुवार को झारखंड सहित आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से भी बात की थी। इसके बाद हेमंत सोरेन ने जो ट्वीट किया, उसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी होने लगी है।

हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से बात होने के बाद ट्वीट किया, 'आज माननीनय प्रधानमंत्री ने फोन किया। उन्होंने केवल अपने मन की बात की। ये अच्छा हो अगर वे काम की बात करते और काम की बात भी सुनते।' 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोरेन नाखुश हैं क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गई और प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की।

सोरेन के ट्वीट के बाद बीजेपी नेताओं और समर्थकों की ओर से भी बयान आने लगे हैं। असम के बीजेपी नेता हेमंत बिस्व शर्मा ने ट्वीट किया, 'आपका ट्वीट न केवल कम से कम शिष्टाचार के खिलाफ है बल्कि आपने राज्य के लोगों के दर्द का भी मजाक उडाया है, जिनके लिए प्रधानमंत्री ने आपको फोन किया था। आपने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिरा दिया।'

वहीं झारखंड के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'हेमंत सोरेन एक विफल मुख्यमंत्री हैं। वे गवर्नेंस में फेल हैं। राज्य में कोविड की समस्या को संभाल पाने में फेल रहे हैं। लोगों को सहायता पहुंचाने में फेल हुए हैं। जागिए और काम कीजिए मिस्टर सोरेन। समय बीता जा रहा है।'

कांग्रेस ने हेमंत सोरेन के ट्वीट पर क्या है

कांग्रेस ने भी हेमंत सोरेन के ट्वीट के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, 'ये बहुत गंभीर और चिंताजनक है कि इस समय में भी प्रधानमंत्री केवल बात करना चाहते हैं और सुनना नहीं चाहते हैं।'

बता दें कि झारखंड भी उन 10 राज्यों में शामिल है जहां से कोविड-19 से देश में होने वाली मौंतों के 75 प्रतिशत मामले आ रहे हैं। अन्य राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और राजस्थान हैं।

झारखंड में गुरुवार को 141 मौतें दर्ज की गईं। वहीं कोरोना के 5770 नए मामले भी सामने आए। राज्य में अभी मृत्यु दर देश में 1.10 से ऊपर करीब 1.28 प्रतिशत है।

Web Title: Hemant Soren takes dig on PM Narendra Modi phone call says try listening too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे