मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने कहा- 29 दिसंबर झारखण्ड के नव निर्माण का संकल्प दिवस
By भाषा | Updated: December 29, 2019 06:03 IST2019-12-29T06:00:52+5:302019-12-29T06:03:27+5:30

मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने कहा- 29 दिसंबर झारखण्ड के नव निर्माण का संकल्प दिवस
झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार 29 दिसम्बर 2019 को राज्य के नवनिर्माण का संकल्प दिवस करार दिया है, जिस दिन वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। सोरेन ने एक विज्ञप्ति जारी कर राज्य की सवा तीन करोड़ जनता से अपील की, ‘‘मोरहाबादी आइये और हम सब इसके साक्षी बनें।’’
उन्होंने देशभर से आ रहे गणमान्य नेताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया। राज्य सरकार ने भी राज्य की जनता से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम यहां मोरहाबादी मैदान में रविवार दोपहर दो बजे होगा।