हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

By भाषा | Updated: December 12, 2021 16:48 IST2021-12-12T16:48:50+5:302021-12-12T16:48:50+5:30

Helicopter crash: Villagers bid farewell to Naik Gursewak Singh | हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

तरन तारन (पंजाब), 12 दिसंबर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें जान गंवाने वाले नायक गुरसेवक सिंह को उनके तीन साल के बेटे फतहदीप ने डोडे सोढ़ियां गांव में मुखाग्नि दी।

फतहदीप ने सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहन रखे थे, जिसे उसकी मां ने हाल में ही खरीदा था। गुरसेवक ने कभी अपने बेटे को सेना के कपड़ों में देखने की इच्छा जाहिर की थी।

गौरतलब है कि बुधवार को कुन्नूर के पास वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर सहित 13 लोगों का निधन हो गया था।

पड़ोसी अमृतसर जिले से जब तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जा रहा था तो सिंह के घर के पास सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे। सिंह के परिवार में उनकी पत्नी जसप्रीत कौर, बेटियां सिमरतदीप कौर (9), गुरलीन कौर (7), बेटा फतहदीप और पिता कबल सिंह हैं। सिंह नवंबर में अंतिम बार घर आए थे।

परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के अलावा सिंह के अंतिम संस्कार में तरन तारन के उपायुक्त कुलवंत सिंह, सेना और प्रशासनिक अधिकारी समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के नियम के अनुसार सिंह के परिवार को अनुग्रह राशि दी जाएगी। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी और उनके बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter crash: Villagers bid farewell to Naik Gursewak Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे