हेलीकॉप्टर दुर्घटना: सीडीएस और 12 अन्य की मृत्यु पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित

By भाषा | Updated: December 10, 2021 15:31 IST2021-12-10T15:31:52+5:302021-12-10T15:31:52+5:30

Helicopter crash: Condolence resolution passed in Himachal Pradesh Assembly over the death of CDS and 12 others | हेलीकॉप्टर दुर्घटना: सीडीएस और 12 अन्य की मृत्यु पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित

हेलीकॉप्टर दुर्घटना: सीडीएस और 12 अन्य की मृत्यु पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित

शिमला, 10 दिसंबर हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य को शुक्रवार को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया।

धर्मशाला के तपोवन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह शोक प्रस्ताव पेश किया।

उन्होंने प्रस्ताव में कहा कि जनरल रावत की सेवाओं को देश सदैव याद रखेगा। राष्ट्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता व दृढ़ विश्वास के कारण ही उन्हें पहला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष चुना गया था।

ठाकुर ने कहा कि सीडीएस ने रक्षा सुधारों के लिये उत्कृष्ट कार्य किए।

सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, ''मैं और मेरे साथी इस दुखद दुर्घटना में शहीद हुए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव का समर्थन करते हैं।''

उन्होंने कहा कि जनरल रावत का आकस्मिक निधन अपूरणीय क्षति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter crash: Condolence resolution passed in Himachal Pradesh Assembly over the death of CDS and 12 others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे