हेलीकॉप्टर हादसा : कर्नाटक के मंत्री ने घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:04 IST2021-12-12T18:04:19+5:302021-12-12T18:04:19+5:30

Helicopter accident: Karnataka minister assures all possible help to injured Group Captain Varun Singh | हेलीकॉप्टर हादसा : कर्नाटक के मंत्री ने घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया

हेलीकॉप्टर हादसा : कर्नाटक के मंत्री ने घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया

बेंगलुरू, 12 दिसंबर कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने रविवार को भरोसा दिया कि तमिलनाडु में कन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हर संभव सहायता और मदद मुहैया कराई जाएगी। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत और अन्य की मौत हो गई थी।

मंत्री रविवार को बेंगलुरू स्थित कमान अस्पताल गए, जहां पर वरुण सिंह का इलाज चल रहा है। ज्ञानेंद्र के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने घायल अधिकारी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की और राज्य सरकार की ओर से हर तरह का समर्थन और सहायता मुहैया कराने का वादा किया।

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में वरुण सिंह जिंदा बचने वाले एकमात्र एकमात्र व्यक्ति हैं, जबकि हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई। वरुण सिंह को तमिलनाडु के वेलिंगटन अस्पताल से बृहस्पतिवार को बेंगलुरू के कमान अस्पताल स्थानांतरित किया गया।

मंत्री के अस्पताल दौरे के दौरान कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter accident: Karnataka minister assures all possible help to injured Group Captain Varun Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे