चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू, रामपुर जाएगी ‘हेली टैक्सी’ सेवा

By भाषा | Updated: December 9, 2021 01:25 IST2021-12-09T01:25:01+5:302021-12-09T01:25:01+5:30

'Heli Taxi' service will go from Chandigarh to Shimla via Mandi, Kullu, Rampur | चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू, रामपुर जाएगी ‘हेली टैक्सी’ सेवा

चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू, रामपुर जाएगी ‘हेली टैक्सी’ सेवा

चंडीगढ़, आठ दिसंबर चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश तक हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलने वाला है क्योंकि अब चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू और रामपुर तक हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी।

बुधवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘उड़ान-दो’ के तहत चंडीगढ़ और शिमला पहले से ही हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा से जुड़े हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया, “हेली टैक्सी से शिमला पहुंचने में 30 मिनट का समय लगेगा। वहां 25 मिनट रुकने के बाद वह मंडी जाएगा, जहां 15 मिनट के लिए रुकेगा। इसके बाद वह कुल्लू के लिए रवाना होगा। शिमला के लिए वापसी के दौरान, वह रामपुर में रुकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Heli Taxi' service will go from Chandigarh to Shimla via Mandi, Kullu, Rampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे