दिल्ली में भारी बारिश से जलजमाव जैसे हालात, पुलिस ने जारी की यातायात संबंधी सलाह

By दीप्ती कुमारी | Published: August 21, 2021 08:31 AM2021-08-21T08:31:51+5:302021-08-21T08:38:29+5:30

दिल्ली में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । साथ ही दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव भी देखने को मिल रहा है । दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है ।

heavy rains lash parts of delhi ncr cause waterlogging at various place delhi police issue traffic advisory | दिल्ली में भारी बारिश से जलजमाव जैसे हालात, पुलिस ने जारी की यातायात संबंधी सलाह

फोटो - दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश

Highlightsदिल्ली में बारिश से हालात खराब, जगह-जगह हुआ जलजमावआईएमडी ने अगले दो घंटे तेज बारिश होने की बात कहीजलजमाव के बाद दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शनिवार तड़के भारी बारिश हुई जिससे राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट आई ।  बारिश के कारण राजधानी के कुछ हिस्सों में जैसे आईटीओ क्षेत्र में जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई जबकि प्रगति मैदान, लाजपत नगर और जंगपुरा इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया ।  लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानी आ रही है । 

अगले दो घंटे होगी बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग  के अनुसार, "दिल्ली (सफदरजंग) ने 21 अगस्त को सुबह 2.30 से 5.30 बजे के दौरान 73.2 मिमी बारिश की सूचना दी । " आईएमडी के अनुसार अगले दो घंटे तक दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और गर्जना जारी रहने की आशंका है । 

दिल्ली पुलिस ने सावधानी बरतने की दी सलाह

इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से आजाद मार्केट अंडरपास से बचने को कहा है। डीटीपी ने एक ट्वीट में कहा, "आज़ाद मार्केट अंडरपास 1.5 फीट जलभराव के कारण बंद है, कृपया इस मार्ग का उपयोग करने से बचें । असुविधा के लिए खेद है। जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है । कृपया जानें से बचें । उन्होंने कहा कि " जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित है।"

इससे पहले शुक्रवार को आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की बात कही थी । आईएमडी ने शुक्रवार को  एक ट्वीट में कहा था, "दिल्ली (अयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (फरीदाबाद, बल्लभगढ़, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी ।  मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने यह भी बताया कि हरियाणा के सोनीपत, पानीपत और गन्नौर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी ।
 

Web Title: heavy rains lash parts of delhi ncr cause waterlogging at various place delhi police issue traffic advisory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे