चक्रवात के प्रभाव की वजह से उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:46 IST2021-05-27T18:46:01+5:302021-05-27T18:46:01+5:30

Heavy rains in northern Odisha due to the impact of cyclone | चक्रवात के प्रभाव की वजह से उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश

चक्रवात के प्रभाव की वजह से उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश

भुवनेश्वर, 27 मई चक्रवात ‘यास’ के प्रभाव की वजह से उत्तरी ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि क्योंझर के जोडा में पिछले 24 घंटे में 268.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद मयूरभंज जिले के जशीपुर इलाके में 254.8 मिमी बारिश हुई।

केंद्र ने बताया सुंदरगढ़ के लाठीकाटा में 213 मिमी, भद्रक के वासुदेवपुर में 195, जाजपुर के चंडीखोल में 177 मिमी और देवगढ़ में 131 मिमी बारिश हुई।

मौसम कार्यालय ने बताया कि अंगुल के पाललहड़ा में 112 मिमी, बालासोर के सोरो में 99 मिमी, सम्बलपुर के बामरा में 98.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने बुधवार को अगले 24 घटों के लिए नौ ज़िलों में रेड अलर्ट जारी किया था। भद्रक जिला प्रशासन ने बताया कि अखुआपाड़ा में वैतरणी नदी का जलस्तर बृहस्पतिवार अपराह्न दो बजे 18.37 दर्ज किया गया जो कि खतरे के निशान 17.83 से ज्यादा है।

अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात ‘यास’ से उत्तरी ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटीय कस्बों में क्षति पहुंची है। इस तूफान ने बुधवार सुबह 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तटीय इलाक़ों में दस्तक दी और इस वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rains in northern Odisha due to the impact of cyclone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे