यूपी: भारी बारिश की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत, लखनऊ-बनारस में कल तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 12:00 IST2019-09-27T12:00:49+5:302019-09-27T12:00:49+5:30

वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

heavy rainfall in uttar pradesh many people died, school colleges closed for today and tomorrow | यूपी: भारी बारिश की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत, लखनऊ-बनारस में कल तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद

यूपी: भारी बारिश की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत, लखनऊ-बनारस में कल तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद

महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कईयों की जान चली गई। यूपी में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई। साथ ही स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इलाके जलमग्न होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक बनारस में सभी स्कूल और कॉलेजों को कल तक के लिए बंद कर दिया है। वहीं, राजधानी लखनऊ में भी स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया। 




वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने शुक्रवार (27 सितंबर) को शहर के स्कूलों के साथ-साथ हवेली, भोर, पुरंदर और बारामती तहसीलों में अवकाश घोषित कर दिया। जिला के अधिकारियों ने कहा कि जेजुरी के पास करहा नदी पर बने नजारे बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बारामती तहसील में लगभग 2,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया किया गया। 

Web Title: heavy rainfall in uttar pradesh many people died, school colleges closed for today and tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे