पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के कारण भारी बारिश, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: November 26, 2020 11:39 AM2020-11-26T11:39:01+5:302020-11-26T11:39:01+5:30

Heavy rain, no casualties due to cyclonic storm 'Prevention' in Puducherry | पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के कारण भारी बारिश, कोई हताहत नहीं

पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के कारण भारी बारिश, कोई हताहत नहीं

पुडुचेरी, 26 नवंबर पुडुचेरी और आसपास के क्षेत्रों में ‘निवार’ चक्रवात के कारण बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई तथा कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभों को नुकसान हुआ और कई स्थानों पर जलभराव हो गया।

संघ शासित प्रदेश के किसी भी हिस्से से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बृहस्पतिवार को बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पुडुचेरी में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई और चक्रवात के कारण किसी की मौत होने की खबर नहीं मिली है।

ज्यादातर रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया और लोग घरों के अंदर रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बिजली सेवा बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में राहत शिविर खोल दिए गए हैं और अब तक दो हजार लोगों को आश्रय दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

व्हाट्सएप्प के माध्यम से दिए गए एक संदेश में उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि पेड़ों को रास्ते से हटाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी पूर्वा गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कई जगहों पर पेड़ जड़ से उखड़ गए।

उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain, no casualties due to cyclonic storm 'Prevention' in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे