कोलकाता में भारी बारिश, कई क्षेत्रों में जलभराव

By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:17 IST2021-09-29T17:17:39+5:302021-09-29T17:17:39+5:30

Heavy rain in Kolkata, waterlogging in many areas | कोलकाता में भारी बारिश, कई क्षेत्रों में जलभराव

कोलकाता में भारी बारिश, कई क्षेत्रों में जलभराव

कोलकाता, 29 सितंबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे महानगर के कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया और जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बारिश के कारण सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं प्रभावित हुईं जिससे लोगों को जलभराव वाली सड़कों से गुजरते हुए मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने कहा कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने जलमग्न सड़कों से पानी निकालने के लिए बड़ी संख्या में पंपों की मदद ली है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी जिलों में बारिश का कारण बना। कार्यालय ने बताया कि हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्धमान और वीरभूम के अलावा पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया जिलों से भी बारिश की सूचना है।

कार्यालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के निदेशक जीके दास ने कहा, ‘‘दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में बृहस्पतिवार से मौसम में सुधार होने का अनुमान है।’’

भवानीपुर विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को उपचुनाव होना जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में हैं।

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि बारिश जारी रहने की स्थिति में सभी प्रबंध किए गए हैं।

एमहर्स्ट स्ट्रीट, थंथानिया, सेंट्रल एवेन्यू और नयाबाद सहित अन्य जगहों से भी जलभराव की खबरें है। खड़गपुर, हल्दिया, कोंटाई और डायमंड हार्बर जैसे दक्षिण बंगाल के कई शहरों में भी जलभराव की सूचना है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि पूर्वी मिदनापुर जिले के बंदरगाह शहर हल्दिया में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।

कार्यालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान कोलकाता में 87 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मोहनपुर (192 मिमी), खड़गपुर (171 मिमी), मिदनापुर (171 मिमी), कलाईकुंडा (167 मिमी), सागर द्वीप (152 मिमी), डायमंड हार्बर (150 मिमी) और साल्ट लेक में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain in Kolkata, waterlogging in many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे