स्वतंत्रता दिवस की सुबह दिल्ली में हुई भारी बारिश, मौसम हुआ सुहावना

By भाषा | Published: August 15, 2019 08:34 AM2019-08-15T08:34:02+5:302019-08-15T08:34:02+5:30

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है, जबकि सुबह आर्द्रता 68 प्रतिशत रही।’’

Heavy rain in Delhi on the morning of Independence Day, weather becomes pleasant | स्वतंत्रता दिवस की सुबह दिल्ली में हुई भारी बारिश, मौसम हुआ सुहावना

स्वतंत्रता दिवस की सुबह दिल्ली में हुई भारी बारिश, मौसम हुआ सुहावना

Highlightsलाल किले की ओर जाने वाले रास्तों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को वहां पहुंचने में असुविधा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की सुबह भारी बारिश हुई, जिससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश होने से मौसम बहुत खुशनुमा हो गया।

लाल किले की ओर जाने वाले रास्तों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को वहां पहुंचने में असुविधा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है, जबकि सुबह आर्द्रता 68 प्रतिशत रही।’’ सफदरजंग वेधशाला में 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि पालम वेधशाला में 9.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने दिन में और अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को दोपहर बाद बारिश होने के बाद से उमस हो गयी थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।’’ 

Web Title: Heavy rain in Delhi on the morning of Independence Day, weather becomes pleasant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे