दिल्ली में भारी बारिश

By भाषा | Updated: October 17, 2021 16:41 IST2021-10-17T16:41:36+5:302021-10-17T16:41:36+5:30

heavy rain in delhi | दिल्ली में भारी बारिश

दिल्ली में भारी बारिश

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई स्थानों पर जलजमाव और यातायात की समस्या पैदा हो गई और यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मौसम कार्यालय ने आकाश में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया था। रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने असमय बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है।

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के इसके पड़ोसी लगभग सभी इलाकों तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़नेवाले कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया था।

विभाग ने लोनी देहात, हिंडन वायु सेना अड्डा, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोहना, मानेसर और रेवाड़ी में मध्यम से बारिश का पूर्वानुमान जताया था।

वहीं पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर और खतौली समेत अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया था।

विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में पिछले 24 घंटों में तीन मिलीमीटर बारिश हुई और सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: heavy rain in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे