राजस्थान के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश, बांधों का जलस्तर बढ़ा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:15 IST2021-08-03T17:15:34+5:302021-08-03T17:15:34+5:30

Heavy rain at some places of Rajasthan, water level of dams increased | राजस्थान के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश, बांधों का जलस्तर बढ़ा

राजस्थान के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश, बांधों का जलस्तर बढ़ा

जयपुर/धौलपुर, तीन अगस्त राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश जबकि बारां, सवाईमाधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश और करौली, झालावाड़, दौसा, टोंक बूंदी, कोटा व जयपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण राज्य की कुछ नदियों/बांधों का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

कोटा संभाग में बीते दिनों हुई तेज बरसात तथा कोटा बैराज से चंबल नदी में छोड़ा गया पानी धौलपुर तक पंहुच गया है। पानी की भारी आवक के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जल स्तर मंगलवार को खतरे के निशान को पार कर गया। पूर्वान्ह 11 बजे चंबल नदी का जल स्तर 138 मीटर पर बना हुआ था तथा पानी की आवक जारी थी।

उधर, चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ने के कारण आसपास के इलाकों के करीब चालीस गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है तथा जल स्तर की निगरानी की जा रही है।

कोटा संभाग में लगातार हो रही बरसात तथा कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी मंगलवार को धौलपुर पंहुच गया। बीती रात से ही चंबल नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही थी तथा आज तड़के जल स्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर को पार कर गया।

उधर, चंबल में जल स्तर में बढोतरी के बाद जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने चंबल नदी क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि तटीय इलाकों के गांवों में निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं तथा हालात पर नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर के देवपुरा में 380 मिलीमीटर, बारां के शाहबाद में 255 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर के धील में 231 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के बारां के शाहाबाद में 25 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर के चौथकाबरवाड़ा में 19 सेंटीमीटर, बारां के किशनगंज में 17 सेंटीमीटर, टोंक के उनियारा/अलीगढ़ में 17 सेंटीमीटर, बारां के अत्रु में 17 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर के बोनली में 17 सेंटीमीटर, खंडर में 16 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर में 15 सेंटीमीटर, जयपुर के मोजामाबाद में 14 सेंटीमीटर, बारां के छबड़ा में 14 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 13 सेंटीमीटर से 4 सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ में दो सेंटीमीटर, तारनगर/रेनी में दो सेंटीमीटर, बीकानेर के लूणकरणसर में एक सेंटीमीटर, नागौर के नावा में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान के बूंदी, सवाईमाधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, करौली जयपुर जिलों में बीती रात हुई तेज बारिश के कारण इन जिलो के कई क्षेत्रों में बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया। कुछ बांधों के दरवाजे खोले गये हैं। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

मंगलवार तड़के टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के सिरस गांव में एक पिता अपने पुत्र के साथ अपनी पत्नि का शव लेकर एंबुलेंस से जयपुर से टोंक के गांव जा रहा था। अंडरपास के पास एंबुलेंस तेज पानी के बहाव में बह गई। थानाधिकारी दातारसिंह ने बताया कि जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र में मजदूर रामजीलाल (45) अपने पुत्र अंकित (12) और एक अन्य रिश्तेदार के साथ अपनी पत्नी गीता (42) का शव एंबुलेंस से टोंक के गांव ले जा रहा था। सिरस गांव के पास अंडरपास के पास एंबुलेंस नाले के उफान में बह गई। एंबुलेंस के पानी में डूबने से अंकित की मौत हो गई। जबकि एंबूलेंस की छत पर चढ़े चालक और एक रिश्तेदार को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। वहीं महिला के पति रामजीलाल की तलाश की जा रही है।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, धौलपुर, कोटा, टोंक, दौसा, जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के लिये ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, जयपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भरतपुर, सीकर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain at some places of Rajasthan, water level of dams increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे