दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, भारी पुलिस बल तैनात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 4, 2023 12:14 AM2023-05-04T00:14:48+5:302023-05-04T00:43:14+5:30

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार और गुरुवार की आधी के करीब काफी तीखी झड़प हुई।

Heated clash between wrestlers and police at Delhi's Jantar Mantar, heavy police force deployed | दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, भारी पुलिस बल तैनात

Highlightsदिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प पहलवानों ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप, पुलिस ने किया इनकार पुलिस-पहलवानों की इस झड़प में एक पहलवान के घायल होने की भी सूचना सामने आ रही है

दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच काफी तीखी झड़प होने की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार और गुरुवार की आधी रात के करीब धरना दे रहे पहलवान जंतर-मंतर पर हंगामा करने लगे और साथ ही आरोप लगाने की दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उनकी साथ बदसलूकी की है।

पहलवान बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने लाठी लेकर उनके साथ धरनास्थल पर मारपीट करने लगे। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने पहलवानों द्वारा लगाये गये सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पहलवानों ने उनके साथ बदसलूकी की, जबकि वो तो उन्हीं की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये हैं।

पहलवानों ने आरोप लगाया कि वो अपने सोने के लिए बेड मंगवाए थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने बेड पहुंचाने वालों को रोक दिया और उनसे मारपीट की। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस से ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी और लाठियों से मारने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस-पहलवानों की झड़प में एक पहलवान घायल भी हो गया है। घायल पहलवान महिला पहलवान विनेश फोगाट का भाई बताया जा रहा है।

विवाद के संबंध में एक और बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए बेड लेकर जंतर-मंतर पहुंचे थे। उन्हें पुलिस ने रोक दिया और इसी के बाद पहलवानों और पुलिस के बीच झगड़ा होने लगा। पहलवानों का कहना है कि पुलिस ने उनके उपर लाठियां बरसाईं, विधायक सोमनाथ भारती के साथ अभद्रता की। वहीं पुलिस आरोप लगा रही है कि पहलवानों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई का प्रयास किया।

इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तायल ने पत्रकारों को बताया कि आप विधायक सोमनाथ भारती जंतर-मंतर पर पहलवानों के लिए बिना इजाजत बिस्तर लेकर आ गए। पुलिस ने जब सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें रोका तो विधायक भारती के समर्थक और पहलवान आक्रामक हो गये और जबरदस्ती ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए पुलिस ने प्रयास किया। इस दौरान मामूली विवाद हुआ और पुलिस ने सोमनाथ सहित 2 लोगों को हिरासत में लिया है। 

Web Title: Heated clash between wrestlers and police at Delhi's Jantar Mantar, heavy police force deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे