Delhi Water Crisis: 250 रुपये में 500 लीटर पानी, लोगों ने नहाना छोड़ा, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे दिल्लीवाले

By धीरज मिश्रा | Updated: May 30, 2024 13:37 IST2024-05-30T13:35:58+5:302024-05-30T13:37:30+5:30

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जहां नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं तो पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली में पैदा हुआ जल संकट आम जीवन को काफी हद तक प्रभावित कर चुका है।

heat wave red alert delhi Water Scarcity jal board atishi delhi goverment | Delhi Water Crisis: 250 रुपये में 500 लीटर पानी, लोगों ने नहाना छोड़ा, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे दिल्लीवाले

Photo credit twitter

Highlightsदिल्ली में जल संकट गहराया, लोगों को नहीं मिल रहा पानी पानी के संकट पर दिल्ली सरकार ने बुलाई अहम बैठक पैसे देकर लोगों को खरीदना पड़ रहा है पानी

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जहां नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं तो पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली में पैदा हुआ जल संकट आम जीवन को काफी हद तक प्रभावित कर चुका है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है। लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं।

जिस आग उगलती धूप में आप 10 सेकंड खड़े होने में असहज महसूस कर रहे हैं। उस गर्मी में घंटों दिल्लीवाले इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें घर में बच्चों के लिए पीने का पानी मिल जाए। लेकिन, गर्मी में पीने का पानी लोगों को नहीं मिल रहा है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा की बीजेपी सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगा रही है तो वहीं, दिल्ली बीजेपी दिल्ली सरकार पर पानी संकट का ठीकरा फोड़ रही है। इन सबके बीच दिल्लीवाले मजबूरन पैसे देकर पानी खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। दिल्ली के कई जगहों पर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। चलिए जानते हैं कि पानी के संकट पर दिल्लीवाले क्या कह रहे हैं।

एक महिला ने बताया कि 15-15 दिन हो गए नहाए हुए, पीने का पानी दुकान से खरीद रहे हैं। 25 रुपये में पानी की एक बोतल आती है। जिसके घर में अधिक बच्चे हैं वह कैसे गर्मी में पानी की कमी से गुजारा करे। महिला ने कहा 1200-1700 रुपये में पानी का टैंकर दे रहे हैं।

महिलाओं ने बताया कि उनके घर में पानी का कनेक्शन नहीं है। दूसरे महिला ने कहा कि उसने 500 लीटर की टंकी में 250 देकर पानी भरवाया है। रिश्तेदार आने के लिए कहते हैं मैंने सभी को मना कर दिया है कि पानी की कमी है यहां मत आओ।

बीजेपी नेता ने एक्स पर डाला वीडियो

दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट से एक वीडियो शेयर कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह इलाका केजरीवाल की विधानसभा का है। वीडियो में पानी का इंतजार कर रहे हैं लोग। पानी का टैंकर आते हैं तो उस पर टूट पड़ते हैं। किसी को एक बाल्टी तो किसी को आधी बाल्टी मिलती है।

पानी की बर्बादी पर 2 हजार का जुर्माना

दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के लिए जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश दिया है। साथ ही जहां पर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन है, उसे हटाने के लिए कहा गया है।

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

दिल्ली के रंगपुरी गांव में पानी की कमी के मुद्दे पर महिलाओं ने मिट्टी के बर्तन फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि हम बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, यहां पानी नहीं है, हमें पानी के लिए पैसे देने पड़ते हैं, हम इसके लिए सरकार को दोषी मानते हैं, सरकार हमारे लिए कोई काम नहीं कर रही है।

Web Title: heat wave red alert delhi Water Scarcity jal board atishi delhi goverment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे