ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने के आरोपियों की जमानत पर सुनवाई 7 जनवरी को

By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:13 IST2021-01-05T20:13:15+5:302021-01-05T20:13:15+5:30

Hearing on bail of accused of waving saffron flag in Taj Mahal complex on 7 January | ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने के आरोपियों की जमानत पर सुनवाई 7 जनवरी को

ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने के आरोपियों की जमानत पर सुनवाई 7 जनवरी को

आगरा, पांच जनवरी आगरा स्थिति ताजमहल परिसर में बीते सोमवार को भगवा झंडा फहराये जाने के बाद पकड़े गये कथित हिंदूवादी संगठन से जुड़े चार आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) शोभा भाटी की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगते हुए आरोपियों की जमानत के लिये सुनवाई की अगली तारीख सात जनवरी को तय की है।

सोमवार को ताजमहल परिसर में एक कथित हिंदूवादी संगठन के चार सदस्यों ने भगवा झंडा लहराया। घटना के बाद वहां सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ के कर्मियों ने चारों को पकड़ लिया और उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना ताजगंज पुलिस ने सीआईएसएफ निरीक्षक अरविंद कुमार की तहरीर पर उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों को जमानत के लिए मंगलवार को दीवानी अदालत में पेश किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing on bail of accused of waving saffron flag in Taj Mahal complex on 7 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे