शाही ईदगाह प्रकरण की सुनवाई टली, शुक्रवार को होगी

By भाषा | Updated: July 20, 2021 13:01 IST2021-07-20T13:01:41+5:302021-07-20T13:01:41+5:30

Hearing of royal Idgah case postponed, will be held on Friday | शाही ईदगाह प्रकरण की सुनवाई टली, शुक्रवार को होगी

शाही ईदगाह प्रकरण की सुनवाई टली, शुक्रवार को होगी

मथुरा, 20 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की एक अदालत में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में स्थित शाही ईदगाह को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई सोमवार को भारी बारिश होने के कारण न हो सकी। शहर के अनेक प्रवेश मार्गों पर जलभराव के चलते बार एसोसिएशन ने ‘नो वर्क’ घोषित कर दिया जिससे अदालतों में काम नहीं हुआ और इस मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई।

वादी पक्ष के अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने बताय कि, शाही ईदगाह मामले में ‘श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति’ के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दाखिल दावे पर सुनवाई की जानी थी जिसके अनुसार ईदगाह तत्कालीन शासक औरंगजे़ब के 1669 के एक आदेश के परिपालन में कथित रूप से भगवान कृष्ण का मंदिर तोड़कर बनाई गई है।

माहेश्वरी ने बताया, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में चल रहे इस मामले की सुनवाई अब 23 जुलाई को की जानी तय हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing of royal Idgah case postponed, will be held on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे