हाल में ब्रिटेन से पहुंचे यात्रियों के स्वास्थ्य की स्थिति को जांचा जाएगा : दिल्ली सरकार
By भाषा | Updated: December 22, 2020 16:24 IST2020-12-22T16:24:46+5:302020-12-22T16:24:46+5:30

हाल में ब्रिटेन से पहुंचे यात्रियों के स्वास्थ्य की स्थिति को जांचा जाएगा : दिल्ली सरकार
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह हाल में ब्रिटेन से आए यात्रियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच उनके घर जाकर करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं को बताया कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 के लिये जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के मद्देनजर सतर्क है। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और उस देश से आने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर अनिवार्य जांच की जा रही है।”
जैन ने कहा कि दिल्ली ने कोविड-19 की मुश्किल जंग लड़ी है और यह सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किये जाएंगे कि महामारी के प्रबंधन में आया सुधार पुरानी स्थिति में न पहुंचे।
नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि ‘एअर इंडिया’ के लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। विमान सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे यहां पहुंचा था।
जैन ने कहा कि बीते दो हफ्तों में करीब छह से सात हजार लोग दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरे हैं और उनमें से कई ने पंजाब और अन्य जगहों की यात्रा की।
उन्होंने कहा, “हम घर-घर जाएंगे और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के आकलन के लिये यात्रियों की जांच करेंगे और इसके साथ ही उन्हें कुछ दिन पृथकवास में रहने की सलाह भी देंगे।”
सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों की हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की जांच में संक्रमण नहीं मिलता है लेकिन उसमें लक्षण नजर आते हैं तो उसे संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा जबकि जिन लोगों में संक्रमण नहीं मिलता उनसे भी सात दिनों के लिये खुद को पृथकवास में रखने को कहा जाएगा।
जैन ने हाल में ब्रिटेन से आने वाले लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने स्वास्थ्य पर नजर रखें और कोविड जैसा लक्षण हल्का सा भी नजर आने पर जांच कराएं और सरकार को इस बारे में सूचित करें।
वायरस के नए स्वरूप के दिल्ली में प्रवेश करने के खतरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को बंद करने का अनुरोध किया था और यह कर दिया गया है। इसलिये, वायरस का प्रसार रोकने के लिये जो भी संभव है हम वह कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिये एक नया टीका तैयार किया जा रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कोरोना वायरस के नये स्वरूप पर टीका प्रभावी होगा, उन्होंने कहा, “सिर्फ वैज्ञानिक और आईसीएमआर ही इस पर टिप्पणी कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।