'कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ना है बड़ी चुनौती', स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान

By स्वाति सिंह | Updated: March 22, 2020 17:46 IST2020-03-22T16:34:31+5:302020-03-22T17:46:48+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार को जिस जिस भी एरिया में कोरोना संक्रमण का खतरा हो, उसे वो लॉकडाउन कर दे।

Health ministry on corona virus LIVE: Lov Aggarwal says-breaking Chain of Covid-19 infection is a big challenge | 'कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ना है बड़ी चुनौती', स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान

स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान- संक्रमण के चेन को तोड़ना जरूरी, इसलिए विदेश से आए लोगों के साथ करें ये काम

Highlightsभारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैंस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हर राज्य में कोरोना के इलाज के लिए अलग अस्पातल बनाए जाएंगे।

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ बलराम भार्गव ने रविवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना की उच्च स्तर पर मॉनिटर किया जा रहा है। अब जैसे-जैसे स्थिति बदलती रही उसी तरह एक्शन बदला है। संक्रमण के चैन को तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं, आईसीएमआर महानिदेशक भार्गव ने बताया कि हरियाणा के झज्जर में एम्स इमारत, जिसमें 800 बेड हैं, का इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए विशेष रूप से किया जायेगा'।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार को जिस जिस भी एरिया में कोरोना संक्रमण का खतरा हो, उसे वो लॉकडाउन कर दे। बता दें कि रेलवे ने रविवार को एक अभूतपूर्व कदम के तहत 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक अपनी सभी यात्री सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की और कहा कि उक्त अवधि के दौरान केवल मालगाड़ियां चलेंगी। साथ ही 31 मार्च की आधी रात तक उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी निलंबित रहेंगी। रेलवे ने इससे पहले शुक्रवार को अपनी अधिकांश ट्रेनों को रद्द करके अपनी सेवाओं को कम कर दिया था।

हालांकि, उन सभी ट्रेनों को चलने दिया था जो पहले रवाना हो चुकी थीं। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, "मालगाड़ियों को छोड़कर कोई भी ट्रेन 31 मार्च की रात 12 बजे तक नहीं चलेगी। हालांकि, उपनगरीय सेवाओं और कोलकाता मेट्रो रेल सेवा की न्यूनतम सेवा 22 मार्च की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद, इन सेवाओं को भी 31 मार्च को रात 12 बजे तक रोक दिया जाएगा।’’

रेलवे ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर उठाए गए उपायों को जारी रखते हुए, यह निर्णय लिया गया कि प्रीमियम ट्रेन, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री ट्रेन, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 31 मार्च की आधी रात तक रद्द रहेंगी। रेलवे ने कहा कि 22 मार्च को सुबह 4 बजे से पहले ही जिन ट्रेनों ने अपनी यात्रा शुरू कर दी थी, वे अपने-अपने गंतव्यों के लिए चलेंगी।

रेलवे ने कहा कि यात्रा के दौरान और उनके गंतव्यों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।" इसमें कहा गया है कि यात्री इस अवधि में रद्द की गई सभी ट्रेनों के किराये की 21 जून तक पूर्ण वापसी का दावा कर सकते हैं। बयान में कहा गया, "ट्रेन रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को परेशानी से मुक्त धन वापसी की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।" देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर पांच हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र में कोविड​​-19 के एक दूसरे रोगी की मौत होने की पुष्टि की।

Web Title: Health ministry on corona virus LIVE: Lov Aggarwal says-breaking Chain of Covid-19 infection is a big challenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे