सरकार ने लगाया 328 दवाओं पर बैन, जानें कौन-कौन सी मेडिसिन हुईं बंद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 13, 2018 05:19 AM2018-09-13T05:19:10+5:302018-09-13T07:43:59+5:30

केंद्र सरकार ने लोगों के हित के कारण कई अहम दवाईयों को बंद करने का फैसला लिया है।

health ministry ban 328 combination medicines over safety concerns | सरकार ने लगाया 328 दवाओं पर बैन, जानें कौन-कौन सी मेडिसिन हुईं बंद

सरकार ने लगाया 328 दवाओं पर बैन, जानें कौन-कौन सी मेडिसिन हुईं बंद

केंद्र सरकार ने लोगों के हित के कारण कई अहम दवाइयों को बंद करने का फैसला लिया है। खबर के अनुसार बुधवार को 328 फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

 इन दवाओं में कई महशहूर सर्दी-खांसी और डायबटीज में प्रयोग की जाने वाली दवाएं शामिल हैं, क्योंकि इनके सेवल से सेहत के लिए नुकसानदेह माना गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सेहत को देखते हुए कई दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई गई है। बोर्ड ने एफडीसी दवाओं पर सौंपी गई रिपोर्ट में कहा था कि इन 328 एफडीसी में निहित सामग्री का कोई चिकित्सकीय औचित्य नहीं है।

कहा जा रहा है कि बोर्ड ने सिफारिश की थी कि दवाई और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26ए के तहत व्यापक जनहित में इन एफडीसी के उत्पादन, बिक्री तथा वितरण पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। अगर किसी भी मेडिकस स्टोर के साथ ये दवाईं पाईं जाती हैं तो उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।

 इस फैसले के बाद कंपनियों को बाजार में मौजूद दवाओं को वापस लेना होगा। फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन दो या इससे अधिक दवाओं का निश्चित मेल होता है।इससे पहले भी कई दवाइयों पर सरकार रोक लगा चुकी है। साल 2016 में भी 349 एफडीसी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी थी, जिसके खिलाफ दवा कंपनियां हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट गई थी।

Web Title: health ministry ban 328 combination medicines over safety concerns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे