तेजस्वी यादव के कोविड सेंटर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कसा तंज, कहा- बिछावन बिछा देने से अस्पताल नहीं बन जाता

By एस पी सिन्हा | Updated: May 19, 2021 20:07 IST2021-05-19T20:01:16+5:302021-05-19T20:07:20+5:30

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि पूरे कोरोना काल में नेता प्रतिपक्ष गायब रहे। हमसे लोग जब चाहते हैं, तब आकर मिलते हैं।

Health Minister Mangal Pandey said about Tejaswi Yadav covid Center | तेजस्वी यादव के कोविड सेंटर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कसा तंज, कहा- बिछावन बिछा देने से अस्पताल नहीं बन जाता

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया भी प्रत्यक्ष रूप से उनसे नहीं मिल पाई है। तेजस्वी से मिलना मीडिया के लिए भी चुनौती है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा अपने सरकारी आवास में कोविड केयर की स्थापना कर दिये जाने बाद इसे सरकार को ले लेने का आग्रह किये जाने को सरकार ने खारिज कर दिया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि कोई व्यक्ति अपने घर में अस्पताल नहीं खोल सकता। हॉस्पिटल खोलने की व्यवस्था होती है। एक प्रोटोकॉल होता है, जिसका सबको पालन करना होता है। 

उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को किस तरीके से चलाना है, ये सिस्टम तय करता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर घर में कोई जबर्दस्ती अस्पताल खोल दे तो वहां उसकी मान्यता लेनी पडेगी। बिना स्वीकृति और मान्यता के कोई चाहेगा तो कहीं भी अस्पताल खोल देगा। अगर कोई कैजुअल्टी या घटना हो गई तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल कहीं भी नहीं खुलता है। 

हॉस्पिटल के कुछ प्रोटोकॉल होते हैं। नियम कायदा-कानून सबके लिए होता है। प्रोटोकॉल का पालन सबको करना होगा। अस्पताल खोलने के लिए व्यवस्था की पूरी जांच होती है। आज कोई घर में हॉस्पिटल खोल दे, ये सही नहीं है। घर में बिछावन लगा देने से हॉस्पिटल नहीं बन जाता। मैं अपने आवास में बिछावन लगा दूं तो क्या वो अस्पताल हो जायेगा?" 

वहीं, तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि राजनीति करने के लिए तेजस्वी कुछ भी बयान देते हैं। मैं सेवा करने का काम करता हूं। तेजस्वी यादव की ये कैसी पहल है। आज तक तो वो खुद दिखाई नहीं दिए कि कहां हैं। 
 

Web Title: Health Minister Mangal Pandey said about Tejaswi Yadav covid Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे