स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- भारत कोरोना की भयानक स्थिति से निपटने के लिए तैयार, जानें देश में कितनी है मृत्यु दर

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 9, 2020 13:55 IST2020-05-09T13:55:20+5:302020-05-09T13:55:20+5:30

भारत में कोविड-19 से अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है। एक्टिव कोरोना केस 39,834 हैं। इसमें 17,846 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं।

health minister harsh vardhan says still we have prepared the whole country for the worst situation coronavirus | स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- भारत कोरोना की भयानक स्थिति से निपटने के लिए तैयार, जानें देश में कितनी है मृत्यु दर

Dr Harsh Vardhan, Union Health Minister (File Photo)

Highlightsदेश में कोविड-19 संक्रमितों के सबसे अधिक 19,063 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि, 'देश में हमारी मृत्यु दर लगभग 3.3% बनी हुई है।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत कोरोना वायरस की खराब से खराब स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, कई अन्य विकसित देशों की तरह हम अपने देश में बहुत खराब स्थिति का अनुमान नहीं लगा रहे हैं लेकिन फिर भी हमने पूरे देश को सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह जानकारी कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान दी। 

जानें देश में कितनी है मृत्यु दर और  रिकवरी दर

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि, 'देश में हमारी मृत्यु दर लगभग 3.3% बनी हुई है और रिकवरी दर 29.9% तक बढ़ गई है, ये बहुत अच्छे संकेत हैं। उन्होंने बताया, पिछले 3 दिनों में मामलों  11 दिन में मामले डबल हो रहे हैं। जो पिछले 7 दिनों में 9.9 दिन रही है।' देश में अभी तक अभी तक करीब 29.91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।  मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 70 प्रतिशत लोगों की मौत कोरोना वायरस के साथ अन्य बीमारियों के कारण हुई।

भारत में कोरोना से  59,662 लोग संक्रमित, 1981  लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,981 हो गई और संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 95 लोगों की मौत हुई है और 3,320 नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 29.91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमितों की कुल संख्या में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

जानें भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज?

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों के सबसे अधिक 19,063 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद गुजरात में 7,402, दिल्ली में 6,318, तमिलनाडु में 6,009, राजस्थान में 3,579, मध्य प्रदेश में 3,341 और उत्तर प्रदेश में 3,214 लोग संक्रमित पाए गए। 

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,887 और पंजाब में 1,731 हो गए। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,678, तेलंगाना में 1,133, जम्मू कश्मीर में 823, कर्नाटक में 753, हरियाणा में 647 और बिहार में 571 मामले सामने आए। केरल में अभी तक कोरोना वायरस के 503 मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 271 मामले सामने आए। चंडीगढ़ में इस जानलेवा संक्रामक रोग से 150 लोग और झारखंड में 132 लोग संक्रमित पाए गए। 

त्रिपुरा में 118 मामले सामने आए जबकि उत्तराखंड में 63, चंडीगढ़ और असम में 59-59, हिमाचल प्रदेश में 50 और लद्दाख में 42 मामले सामने आए। अंडमान और निकोबार द्वीप में कोविड-19 के 33 मामले सामने आए। मेघालय में 12, पुडुचेरी में नौ और गोवा में 19 लोग संक्रमित पाए गए। मणिपुर में दो मामले सामने आए। मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और दादर एवं नागर हवेली में एक-एक मामला सामने आया।
 

Web Title: health minister harsh vardhan says still we have prepared the whole country for the worst situation coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे