रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: May 1, 2021 09:10 PM2021-05-01T21:10:42+5:302021-05-01T21:10:42+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक मई शनिवार रात नौ बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि91 न्यायालय लीड अवकाश

कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से उच्चतम न्यायालय में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां

नयी दिल्ली, कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर संज्ञान लेते हुए प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने उच्चतम न्यायालय की गर्मी की छुट्टियां शनिवार को पुन: निर्धारित की जिसके मुताबिक अब 14 मई के बजाय यह 10 मई से शुरू होंगी। यह फैसला पूर्ण पीठ द्वारा प्रस्ताव पर विचार किए जाने के बाद लिया गया है।

दि83 दिल्ली वायरस दूसरी लीड बत्रा

ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के बत्रा अस्पताल में डॉक्टर समेत 12 कोविड-19 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, दिल्ली के बत्रा अस्पताल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी (जठरांत्र विज्ञान) विभाग के प्रमुख सहित 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अर्थ25 वैक्सीन लीड स्पूतनिक

भारत को रूस से स्पूतनिक वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप मिली

नयी दिल्ली, एक मई भारत को शनिवार को रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप मिली।

दि87 राहुल साक्षात्कार

भारत में कोविड-19 की स्थिति से दुनिया स्तब्ध; मोदी सरकार का छवि, ब्रांड बनाने पर ध्यान : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां की स्थिति से पूरी दुनिया चिंतित है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब दूसरी लहर जारी थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘कोविड-19 के खिलाफ जंग’’ जीतने का पहले ही श्रेय ले लिया और अब वह ‘‘गेंद राज्यों के पाले में डाल’’ रहे हैं।

दि85 दिल्ली अदालत वायरस दूसरी लीड ऑक्सीजन

सिर के ऊपर से काफी पानी गुजर चुका है, केंद्र दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करे : अदालत

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से डॉक्टर सहित कई मरीजों की मौत से नाराज दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह दिल्ली को उसके हिस्से की 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की रोजाना आपूर्ति सुनिश्चित करे।

दि60 वायरस दूसरी लीड सोनिया

कोविड-19 से निपटने को लेकर राष्ट्रीय नीति पर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाई जाए: सोनिया गांधी

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर एक राष्ट्रीय नीति पर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाने की केंद्र से शनिवार को अपील की।

अर्थ19 लीड जीएसटी

जीएसटी राजस्व अप्रैल में सर्वकालिक ऊंचाई 1.41 लाख करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिससे अर्थव्यवस्था की स्थिति में लगातार सुधार होने का संकेत मिलता है।

प्रादे73 मप्र टीकाकरण कमलनाथ

चुनाव के मद्देनजर युवाओं को लुभाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण घोषित : कमलनाथ

भोपाल, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि टीकों का पर्याप्त भंडार न होने के वाबजूद केन्द्र सरकार द्वारा एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र वाले लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाने के तीसरे चरण की घोषणा करना जनता के साथ बड़ा धोखा एवं चुनावी जुमला साबित हुआ है और उच्चतम न्यायालय को इसमें संज्ञान लेना चाहिये।

प्रादे59 गुजरात अस्पताल लीड आग

गुजरात के भरूच में अस्पताल में आग लगने से 16 मरीजों सहित 18 व्यक्तियों की मौत

भरूच, गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लगने से कोरोना वायरस के 16 मरीजों सहित कम से कम 18 व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

वि8 वायरस यूनिसेफ भारत

यूनिसेफ ने 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक भारत भेजे, टीकाकरण की गति बढ़ाने में कर रहा सरकार की मदद

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी कोविड-19 की “प्रलयकारी नयी लहर” से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम जीवनरक्षक आपूर्तियां भेज रही है।

वि9 वायरस अमेरिका बाइडन भारत

बाइडन ने अपने प्रशासन से भारत को सभी प्रकार का सहयोग मुहैया कराने को कहा: अधिकारी

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन से कहा है कि वह कोविड-19 वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित भारत को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराएं।

खेल12 खेल आईपीएल सनराइजर्स लीड वॉर्नर

सनराइजर्स ने वॉर्नर को हटाकर विलियमसन को कप्तान बनाया

नयी दिल्ली, खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे