शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:14 IST2021-03-18T18:14:30+5:302021-03-18T18:14:30+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 18 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे81 बंगाल दूसरी लीड मोदी

पश्चिम बंगाल में ‘ममता राज’ के दिन अब गिनती के रह गए हैं: मोदी

पुरुलिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की सरकार पर भ्रष्टाचार, वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टीकरण, माफियाराज और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की ‘‘निर्मम’’ सरकार के दिन अब गिनती के रह गए हैं।

प्रादे45 बंगाल ममता रैली

भाजपा के नेता मानवीय संकट के समय हमेशा गायब रहते हैं: बनर्जी

गड़बेता (प.बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ के बाद उनकी सरकार ने प्रभावितों की हरसंभव मदद की और हो सकता है कि ‘‘एक या दो’’ लाभार्थी छूट गये हों, लेकिन भाजपा के नेताओं को संकट के उस समय में कहीं नहीं देखा गया।

प्रादे36 बंगाल चुनाव आईएसएफ उम्मीदवार

बंगाल चुनाव: आईएसएफ ने विविध धर्मों, जाति के लोगों को उम्मीदवार बनाया

कोलकाता, फरफुरा शरीफ के प्रभावशाली मौलवी अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में विभिन्न धर्मों और जाति के उम्मीदवारों को खड़ा किया है। हालांकि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नवगठित सियासी दल अल्पसंख्यक कार्ड का सहारा ले रहा है।

दि35 वायरस जांच संक्रमण दर

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 23 करोड़ से अधिक जांचें की गईं

नयी दिल्ली, देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई जांचों की संख्या 23 करोड़ को पार कर गई है।

संसद29 शिक्षा सुविधा राप्र

42 हजार सरकारी विद्यालयों में पेयजल सुविधा का अभाव, 15 हजार स्कूलों में शौचालय नहीं : सरकार

नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर के 42 हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों में पेयजल सुविधा नहीं है जबकि 15 हजार विद्यालय शौचालयों से वंचित हैं।

दि41 दिल्ली वायरस केजरीवाल

दिल्ली में प्रतिदिन 40 हजार के बजाय 1.25 लाख लोगों की टीके लगाए जाएंगे: केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में हुई वृद्धि का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिल्ली में प्रतिदिन 40 हजार के बजाय अब 1.25 लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

अर्थ23 शेयर बंद

सेंसेक्स 585 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,600 से नीचे, लगातार पांचवें दिन गिरावट

मुंबई, देश के शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाली इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेउ और टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 585 अंक लुढ़क गया।

वि24 म्यांमा सू ची लीड धन

म्यांमा के पूंजीपति ने सू ची को नगद भुगतान करने का दावा किया

मंडाले (म्यांमा), म्यांमा के सैन्य शासकों के साथ संपर्क रखने वाले, निर्माण क्षेत्र से जुड़े एक प्रभावशाली पूंजीपति व्यक्ति ने यह दावा किया है कि पदच्युत नेता आंग सान सू ची को उसने स्वयं पांच लाख डॉलर से अधिक नगद राशि दी थी। उसने सरकारी टेलीविजन पर यह दावा किया जिसका लक्ष्य अपदस्थ सरकार को बदनाम करना है।

खेल8 खेल मुक्केबाजी भारत

जरीन ने विश्व चैम्पियन एकेटरीना को हराकर उलटफेर किया

नयी दिल्ली, भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने इस्तांबुल में चल रहे बोसफोरस मुक्केबाजी टूर्नामेंट के महिला 51 किग्रा वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन पाल्टसेवा एकेटरीना को हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे