शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:39 IST2021-01-21T18:39:56+5:302021-01-21T18:39:56+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 21 जनवरी बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दि35 कृषि कानून समिति चर्चा

उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित समिति ने चर्चा आरंभ की, आठ राज्यों के किसान संगठनों से किया संवाद

नयी दिल्ली, तीन कृषि कानूनों को लेकर उच्चतम न्यायाय द्वारा गठित समिति ने वार्ता आरंभ कर दी और इस कड़ी में बृहस्पतिवार को आठ राज्यों के 10 किसान संगठनों से संवाद कायम किया।

दि20 किसान लीड ट्रैक्टर रैली

ट्रैक्टर रैली: पुलिस और किसान संगठनों के बीच बैठक बेनतीजा रही

नयी दिल्ली, केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के संदर्भ में दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच बृहस्पतिवार को हुई दूसरे चरण की बातचीत बेनतीजा रही, क्योंकि किसान नेता अपने इस रुख पर कायम रहे कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी रिंग रोड पर ही यह रैली निकाली जाएगी।

प्रादे76 महाराष्ट्र सीरम तीसरी लीड आग

भारतीय सीरम संस्थान के परिसर में आग लगी, कोविशील्ड केन्द्र सुरक्षित

पुणे, पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के मंजरी परिसर में एक भवन में बृहस्पतिवार को आग लग गई, जिसके बाद वहां से तीन लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दि40 एमईए पड़ोस टीका लीड आपूर्ति

भारत ने बांग्लादेश, नेपाल को कोविड-19 के टीके की खेप भेजी

नयी दिल्ली, भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत बृहस्पतिवार को कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल को भेजी । इससे एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड टीके की खेप भेजी गई थी।

दि29 वायरस टीका हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को कोविड टीकों के सुरक्षित और प्रभावी होने का आश्वासन दिया

नयी दिल्ली, केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 टीका लगवाने से लोग संक्रमण से अपना बचाव कर सकेंगे और कुछ समय में यह महामारी जड़ से खत्म हो जाएगी।

दि17 वायरस मामले टीकाकरण

कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,92,308 हुई; कुल मामलों का सिर्फ 1.81 प्रतिशत

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,92,308 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है। देश के कुल उपचाराधीन मामलों में से 73 प्रतिशत मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दि26 दिल्ली वायरस जैन

तय समय से पहले टीका लगवा सकेंगे स्वास्थकर्मी : सत्येन्द्र जैन

नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से दिल्ली सरकार ने नया प्रावधान किया है जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी अपने टीकाकरण के तय समय से पहले पंजीकृत केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकेंगे।

वि32 चीन भारत लीड अरुणाचल

‘हमारे अपने क्षेत्र’ में निर्माण सामान्य गतिविधि : चीन ने अरुणाचल में एक गांव बसाने की खबरों पर कहा

बीजिंग, चीन के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि ‘‘अपने खुद के क्षेत्र में’’ चीन की विकास और निर्माण गतिविधियां सामान्य तथा दोषारोपण से परे हैं।

दि28 मोदी बंगाल लीड नेताजी

मोदी कोलकाता में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह संबोधित करेंगे, असम में करेंगे जमीन के पट्टों का वितरण

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता में आयोजित ‘‘पराक्रम दिवस’’ समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रादे26 अदालत लीड सोनू सूद

अदालत ने अवैध निर्माण के नोटिस के खिलाफ सूद की याचिका की खारिज

मुंबई, बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता सोनू सूद की उस अपील और अंतरिम याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने यहां जुहू स्थित अपनी आवासीय इमारत में कथित अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नोटिस को चुनौती दी थी।

वि15 बाइडन लीड कार्यकारी आदेश

बाइडन ने 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए,ट्रंप की अहम नीतियों को पलटा

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पदभार संभालते ही 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए ,जिनमें से कुछ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम विदेश नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कुछ फैसलों को पलटने वाले हैं।

खेल17 खेल भारत लीड आगमन

विजेता भारतीय टीम स्वदेश पहुंची, रहाणे का मुंबई में जोरदार स्वागत

मुंबई-नयी दिल्ली, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे आस्ट्रेलिया पर विजय हासिल करने के बाद गुरुवार को जब कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश पहुंचे तो वातावरण ‘आला रे आला अजिंक्य आला’ के स्वरों से गूंज उठा।

खेल19 खेल बैडमिंटन लीड भारत

समीर, सात्विक-पोनप्पा क्वार्टर फाइनल में, प्रणय हारे

बैंकॉक, भारत के समीर वर्मा ने गुरुवार को यहां डेनमार्क के रासमुस गेमके को हराकर टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

अर्थ14 आरबीआई अर्थव्यस्था

भारत की जीडीपी की वृद्धि दर सकारात्मक होने के बिल्कुल करीब : रिजर्व बैंक

मुंबई, भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सकारात्मक वृद्धि दर हासिल करने के करीब है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह अनुमान लगाया है।

अर्थ16 शाह अर्थव्यवस्था

टीकाकरण अभियान अच्छा चल रहा है, दुनिया भारत के वी-आकार के सुधार से हैरान : शाह

अहमदाबाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वी-आकार का सुधार दर्ज कर रही है जिसे दुनिया हैरान होकर देख रही है। वी-आकार के सुधार का आशय अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट के बाद तेजी से सुधार से है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे