अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: February 2, 2021 14:07 IST2021-02-02T14:07:30+5:302021-02-02T14:07:30+5:30

Headlines till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, दो फरवरी मंगलवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

संसद8 लीड नायडू रास

नायडू ने राज्यसभा में नियमों के अधीन और निर्बाध चर्चा कराने की अपील की

नयी दिल्ली, बजट सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारू एवं नियमबद्ध ढंग से चलाने की सदस्यों से अपील करते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति को टाला जाना चाहिए जिससे सदन एवं राष्ट्र के हित प्रभावित होते हों।

दि22 न्यायालय आप नेता प्राथमिकी

न्यायालय ने गैर जमानती वारंट के खिलाफ सांसद संजय सिंह को सुरक्षा देने से किया इनकार

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने लखनऊ में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट से सांसद को सुरक्षा देने से मंगलवार को इनकार कर दिया।

दि8 किसान कांग्रेस राहुल

सड़कों पर दीवार नहीं, पुल बनवाए भारत सरकार: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन स्थलों के निकट पुलिस द्वारा सीमेंट एवं कंटीले तार के अवरोधक बनाए जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे दीवार की बजाय पुल बनवाना चाहिए।

अर्थ8 बजट अमेरिका प्रतिक्रिया

आम बजट भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा: यूएसआईएसपीएफ

वाशिंगटन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश किए गए आम बजट 2021-22 की तारीफ करते हुए अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) ने इसे साहसिक और दूरदर्शी बताया, जो अर्थव्यवस्था को एक वृद्धि के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाएगा।

प्रादे18 तमिलनाडु द्रमुक राज्यपाल

राज्यपाल से बहस के बाद द्रमुक का तमिलनाडु विधानसभा से बहिर्गमन

चेन्नई, द्रमुक ने मुंगलवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से तीखी नोक-झोंक के बाद तमिलनाडु विधानसभा से बहिर्गमन किया।

प्रादे15 आंध्र तेदेपा गिरफ्तार

ग्राम पंचायत चुनाव मामले में तेदेपा नेता गिरफ्तार, नायडू ने गिरफ्तारी की निंदा की

अमरावती (आंध्र प्रदेश), तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख के. अटचननायडू को ग्राम पंचायत चुनाव से जुड़े एक मामले में कथित आपराधिक धमकी के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

दि15 मोदी चौरी चौरा

मोदी चार फरवरी को चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी चार फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

दि12 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 8,635 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,635 नए मामले सामने आए जो पिछले आठ महीने में सबसे कम हैं, वहीं करीब नौ महीने के बाद संक्रमण से मौत के दैनिक मामलों की संख्या भी 100 से नीचे पहुंच गई है।

वि13 अमेरिका म्यामां तख्तापलट

सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमा में पैदा हुए हालात पर चर्चा करेगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद पैदा हुए हालात पर मंगलवार को चर्चा करेगी और पिछले साल नवंबर में देश में हुए आम चुनाव में लोगों द्वारा व्यक्त की गई इच्छा का सम्मान करने पर विचार के साथ ही उठाए जा सकने वाले कदमों पर चर्चा करेगी।

खेल11 केएल राहुल

केएल राहुल ने कहा, फिट हूं और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये तैयार हूं

नयी दिल्ली, कलाई की चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश लौटने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य लाभ के बाद उन्होंने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये तैयार हैं।

खेल9 खेल हॉकी भारत कोच

खिलाड़ियों को अर्जेंटीना में अनुभव मिला, इससे शीर्ष टीमों के खिलाफ मदद मिलेगी : मारिन

ब्यूनस आयर्स,भारतीय महिला टीम के मजबूत अर्जेंटीना के खिलाफ दिखाये गये जुझारूपन से खुश राष्ट्रीय टीम के कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि हाल में समाप्त हुए इस दौरे से खिलाड़ियों को यह समझने में मदद मिलेगी की शीर्ष टीमों को हराने के लिये उन्हें क्या करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे