दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 18, 2021 14:06 IST2021-07-18T14:06:29+5:302021-07-18T14:06:29+5:30

Headlines till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 18 जुलाई रविवार दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे25 महाराष्ट्र बारिश लीड मुंबई

मुंबई में भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत

मुंबई : महानगर में रातभर हुई भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही वित्तीय राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव के चलते लोकल ट्रेन सेवा तथा यातायात भी प्रभावित है।

दि10 प्रधानमंत्री बारिश मुंबई

प्रधानमंत्री ने मुंबई में भारी बारिश के कारण लोगों की मौत पर दुख जताया

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बारिश के कारण मुंबई में दीवार गिरने की घटनाओं में लोगों की मौत पर रविवार को दुख व्यक्त किया।

वि11 नेपाल देउबा विश्वास मत

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा साबित करेंगे बहुमत

काठमांडू : नेपाल के नव नियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा रविवार को पुन: बहाल किए गए संसद के निचले सदन में विश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

दि15 दिल्ली केजरीवाल पानी

सभी को पानी मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार पूरी कोशिश कर रही है : केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली में पानी का उत्पादन रविवार को बढ़कर ‘‘अब तक के सर्वाधिक’’ 95 करोड़ 50 लाख गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) के स्तर पर पहुंच जाने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार शहर में सभी को पानी मुहैया कराने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

दि7 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 41,157 नए मामले

नयी दिल्ली : भारत में 41,157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है। इसके साथ ही 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गयी है।

वि4 अमेरिका वाटर पार्क रसायन

टेक्सास के वाटर पार्क में रसायन रिसाव के बाद कई लोग अस्पताल में भर्ती

ह्यूस्टन : ह्यूस्टन के एक वाटर पार्क में रसायन रिसाव की वजह से कई लोगों को त्वचा में जलन और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि9 हैती राष्ट्रपति लीड पत्नी

जोवेनेल मोइसे की पत्नी हैती लौटीं

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती) : हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे पर सात जुलाई को हुए हमले में घायल हुईं उनकी पत्नी मार्टिने मोइसे शनिवार को कैरेबियाई देश लौट आईं। हमले में राष्ट्रपति की मौत को गई थी।

अर्थ11 जीएसटी आभूषण

एएआर ने व्यवस्था दी, पुराने आभूषणों की बिक्री के लाभ पर ही जीएसटी देय होगा

नयी दिल्ली : जौहरियों को सेकेंड हैंड या पुराने सोने के आभूषणों की पुन:बिक्री पर होने वाले मुनाफे के लिए ही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान करना होगा। अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर), कर्नाटक ने यह व्यवस्था दी है।

अर्थ9 आरबीआई बैड बैंक

डूबी-सम्पत्तियों का बैंक बनाने को आरबीआई के पास आवेदन करेगा बैंकों का मंच आईबीए

नयी दिल्ली : इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) जल्द रिजर्व बैंक के पास 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी की प्रस्तावित पूंजी के साथ राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी लि. (एनएआरसीएल) या बैड बैंक (डूबी-सम्पत्तियों का बैंक) के गठन के लिए आवेदन करेगा। प्रारंभ में 100 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की प्रक्रिया की है।

खेल9 खेल ओलंपिक वायरस दूसरी लीड खिलाड़ी

खेल गांव में पहुंचे दो खिलाड़ियों सहित तीन खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित

तोक्यो : ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे