दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:29 IST2021-06-30T14:29:42+5:302021-06-30T14:29:42+5:30

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 30 जून भाषा की अलग-अलग फाइलों से बुधवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
दि17 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के 45,951 नए मामले, 817 लोगों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,951 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3,03,62,848 पर पहुंच गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम रही।
दि26 कांग्रेस राहुल पेट्रोल
राहुल ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा
नयी दिल्ली, 30 जून कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोविड संबंधी प्रतिबंधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी कतारें लग रही हैं, बल्कि इसकी असली वजह पेट्रोलियम उत्पादों के ऊंचे दाम हैं।
दि23 न्यायालय लीड आर्थिक मदद
कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं: न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को निर्देश दिया कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दी जाने वाली आर्थिक मदद के न्यूनतम मानदंड के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
प्रादे15 तेलंगाना कोवैक्सीन ब्राजील
ब्राजील ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक के साथ करार निलंबित किया
हैदराबाद, भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराकें खरीदने पर सहमत हुई ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद करार को निलंबित करने की बुधवार को घोषणा की।
प्रादे30 उप्र अखिलेश चुनाव
उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव नहीं, 'लोकतांत्रिक क्रांति' होगी : अखिलेश
लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि 'लोकतांत्रिक क्रांति' होगी।
दि22 न्यायालय रामदेव
न्यायालय ने रामदेव से एलोपैथी पर अपने बयान का मूल रिकॉर्ड पेश करने को कहा
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को बाबा रामदेव से कहा कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल पर अपने बयान का मूल रिकॉर्ड पेश करें।
अर्थ11 गूगल अनुपालन
भारत में अप्रैल में 27,700 शिकायतें मिलीं, 59,000 से अधिक सामग्री हटाईं गईं: गूगल
नयी दिल्ली, गूगल ने अपनी पहली मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा कि उसे भारत में इस साल अप्रैल में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों के कथित उल्लंघन से संबंधित 27,700 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिसके चलते 59,350 सामग्रियों को हटाया गया।
अर्थ10 जीएसटी
चार साल में जीएसटी दर घटी, करदाता बढ़े, 66 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल: वित्त मंत्रालय
नयी दिल्ली, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के चार साल पूरे होने के मौके पर वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अब तक 66 करोड़ से अधिक जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए, कर की दरें में कटौती हुई और करदाताओं की संख्या बढ़ी है।
वि18 जी20 घोषणापत्र लीड
जयशंकर कृषि विविधता, किसानों के कल्याण के लिए भारत की चिंता को दर्शाता है जी20 का मटेरा घोषणा पत्र
मटेरा (इटली), विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खाद्य सुरक्षा को रेखांकित करने के लिए इटली की सराहना की और कहा कि मटेरा घोषणा पत्र कृषि-विविधता को मान्यता देने और छोटे एवं मध्यम किसानों के कल्याण जैसे मामलों पर भारत की चिंता को दर्शाता है।
खेल8 खेल ओलंपिक तैराकी लीड श्रीहरि
श्रीहरि नटराज ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
नयी दिल्ली, भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने बुधवार को तोक्यो ओलंपिक में आधिकारिक रूप से जगह बनाई जब खेल की वैश्विक संचालन संस्था फिना ने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में उनके ‘ए’ क्वालीफिकेशन स्तर को स्वीकृति दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।