अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: July 3, 2021 14:09 IST2021-07-03T14:09:26+5:302021-07-03T14:09:26+5:30

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, तीन जुलाई पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से शनिवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
दि6 मोदी एमएसएमई खुदरा
हम कारोबारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं : प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुदरा एवं थोक व्यापार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के तहत लाने के फैसले को शनिवार को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया और कहा कि उनकी सरकार इस समुदाय को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रादे7 उत्तराखंड विधायक दल बैठक
उत्तराखंड भाजपा विधायक दल शनिवार को करेगा अपने नए नेता का चयन
देहरादून : तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की आज यानी शनिवार दोपहर को बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चयन किया जाएगा।
दि12 बंगाल तृणमूल विधि अधिकारी
सॉलिसिटर जनरल ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात से इनकार किया
नयी दिल्ली : सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी से यहां अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात होने से इनकार किया है। तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेहता को हटाये जाने की मांग की है।
दि13 ईडी छापा धर्मांतरण
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धर्मांतरण से जुड़े पीएमएलए मामले में दिल्ली, उप्र में छापे मारे
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश में कुछ मूक बधिर छात्रों और गरीब लोगों के कथित तौर पर धर्मांतरण एवं विदेश से धन मिलने के हालिया मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर शनिवार को छापे मारे।
प्रादे19 ईडी देशमुख सम्मन
प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में देशमुख को ताजा सम्मन किया जारी
मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ जारी धनशोधन मामले की जांच के तहत देशमुख को ताजा सम्मन जारी किया और उनसे पांच जुलाई को जांच एंजेसी के समक्ष पेश होने को कहा।
दि14 दिल्ली अदालत गणतंत्र दिवस हिंसा
गणतंत्र दिवस हिंसा : अदालत ने लखा सिधाना के अंतरिम संरक्षण की अवधि बढ़ाई
नयी दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने गणतंत्र दिवस पर लाल किला में हुई हिंसा के सिलसिले में कथित तौर पर गैंगस्टर से कार्यकर्ता बने लखा सिधाना को गिरफ्तारी से दिए गए अंतरिम संरक्षण की अवधि शनिवार को बढ़ा दी और कहा कि वह “उन चीजों में हस्तक्षेप नहीं करेगी जहां मौलिक अधिकार शामिल हों।”
प्रादे18 छत्तीसगढ़ नक्सली वाहन
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने खदान क्षेत्र में हमला कर वाहनों में लगाई आग, दो कर्मचारी लापता
नारायणपुर, तीन जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने खदान क्षेत्र (लौह अयस्क खदान) में हमला कर चार वाहनों में आग लगा दी है। वहीं, घटना के बाद से दो कर्मचारी लापता हैं।
दि8 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 44,111 नए मामले, संक्रमण से 738 लोगों की मौत
नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गयी और इस दौरान संक्रमण से 738 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,01,050 हो गयी है जो 86 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वि15 वायरस डब्ल्यूएचओ डेल्टा
डेल्टा स्वरूप बहुत खतरनाक है और लगातार बदल रहा है : डब्ल्यूएचओ प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने आगाह किया कि दुनिया कोविड-19 महामारी के बेहद ‘‘खतरनाक दौर’’ में है जिसके डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक हैं और वक्त के साथ लगातार बदल रहे हैं।
वि16 जापान लीड मिट्टी धंसना
तोक्यो में मिट्टी धंसने से कई मकान बहे, कम से कम 19 लोग लापता
तोक्यो : जापान की राजधानी तोक्यो के पश्चिमी अतामी शहर में शनिवार को भारी बारिश के बाद मिट्टी धंसने और मकानों के जमींदोज होने से कम से कम 19 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।