दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 14, 2021 14:14 IST2021-12-14T14:14:57+5:302021-12-14T14:14:57+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर मंगलवार को भाषा की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि20 न्यायालय लीड चारधाम

उच्चतम न्यायालय ने चारधाम राजमार्ग परियोजना को दो लेन में बनाने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को उत्तराखंड में सामरिक रूप से अहम चारधाम राजमार्ग परियोजना के तहत बन रही सड़कों को दो लेन तक चौड़ी करने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि हाल के समय में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं।

दि18 दिल्ली ओमीक्रोन रोगी

दिल्ली में चार और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए, पहले रोगी को अस्पताल से छुट्टी मिली

नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चार और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं और ये सभी हाल में विदेश यात्रा कर चुके हैं।

दि13 निलंबन विपक्ष मार्च

राज्यसभा के 12 सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मार्च निकालेंगे विपक्षी नेता

नयी दिल्ली : कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता संसद के मानसून सत्र के दौरान उच्च सदन में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मंगलवार को मार्च निकालेंगे।

संसद4 ओमीक्रोन बूस्टर खुराक लोस

लोकसभा सदस्यों ने बच्चों को कोविड टीका लगाने और सभी को बूस्टर खुराक देने की मांग दोहराई

नयी दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार को कुछ सदस्यों ने देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए देश में सभी लोगों को कोविड टीके की बूस्टर खुराक दिये जाने और 12 साल से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों को भी टीका लगाये जाने की अपनी मांग दोहराई।

प्रादे17 जम्मू कश्मीर लीड मुठभेड़

पुंछ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संसद3 धर्मांतरण विरोधी कानून रास

राज्यसभा में भाजपा सांसद ने उठाई धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने मंगलवार को राज्यसभा में धर्मांतरण का मुद्दा उठाया और देश में इसकी वर्तमान स्थिति को ‘‘भयावह व चिंताजनक’’ करार देते हुए, इसे रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक कानून बनाने की मांग की।

दि15 लोकतंत्र चर्चा राहुल

लोकतंत्र में चर्चा और असहमति के महत्व पर मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत: राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार को लोकतंत्र में चर्चा और असहमति के संदर्भ में ट्यूशन लेने की जरूरत है।

अर्थ12 मुद्रास्फीति

थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 14.23 प्रतिशत

नयी दिल्ली : थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में एक दशक के उच्चतम स्तर 14.23 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसका मुख्य कारण खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई भारी वृद्धि है।

प्रादे14 कश्मीर हमला मृतक संख्या

श्रीनगर में पुलिस बस पर हुए आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल की मौत, मृतक संख्या तीन हुई

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को पुलिस को बस को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल की मंगलवार को मौत हो गई, जिससे हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि11 वायरस लीड मामले

कोविड-19 : भारत में 5,784 नए मामले, 252 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 571 दिनों में सबसे कम 5,784 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 88,993 रह गयी जो 563 दिनों में सबसे कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे