दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 14:14 IST2021-06-27T14:14:36+5:302021-06-27T14:14:36+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 27 जून भाषा की विभिन्न फाइलों से रविवार को दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे24 जम्मू कश्मीर दूसरी लीड विस्फोट

जम्मू हवाईअड्डे के वायुसेना के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में दो विस्फोट, ड्रोन के संभावित इस्तेमाल को लेकर हो रही जांच

जम्मू, जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डे के वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में रविवार तड़के लगातार दो विस्फोट हुए और भारतीय वायुसेना इस बारे में जांच कर रही है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के एक दिन में 50,040 नए मामले, 1,258 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के एक दिन में 50,040 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,02,33,183 हो गई और उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 5,86,403 रह गई।

दि9 मोदी मन की बात

टीकों को लेकर भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी खत्म हो गई है।

खेल11 खेल ओलंपिक भारत मोदी

मोदी ने ओलंपिक के लिए चुने गये खिलाड़ियों के संघर्ष की सराहना की, उनके समर्थन का आग्रह किया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि उन सभी ने इसके लिए ‘वर्षों तक परिश्रम’ किया है और देश को अगले महीने तोक्यो खेलों के दौरान उन पर दबाव डाले बिना उनका समर्थन करना चाहिए।

प्रादे6 उप्र मायावती

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं, अकेले लड़ेगी बसपा : मायावती

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए रविवार को दावा किया कि दोनों राज्यों में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

अर्थ11 बैंक निजीकरण

कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली समिति ने बैंकों के निजीकरण के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया

नयी दिल्ली, सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी मुद्दे पर पर कैबिनेट सचिव की अगुवाई में हाल में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें विभिन्न नियामकीय और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार किया गया। इससे इस प्रस्ताव को विनिवेश पर मंत्री समूह या वैकल्पिक तंत्र (एएम) के पास मंजूरी के लिए रखा जा सकेगा।

अर्थ6 केयर्न पंचाट

भारत सरकार से वसूली को एयर इंडिया के बाद कई और सरकारी कंपनियों केयर्न के ‘निशाने’ पर

नयी दिल्ली, भारत सरकार से अपने बकाया की वसूली के लिए ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी पीएलसी की निगाह अब एयर इंडिया के बाद अमेरिका से लेकर सिंगापुर तक सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनियों तथा बैकों की संपत्तियों पर है। पिछली तारीख से कर मामले में मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने केयर्न के पक्ष में फैसला दिया है, जिसके बाद उसे भारत सरकार से वसूली करनी है।

वि2 अमेरिका इमारत ढही मृतक

फ्लोरिडा में इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत, 156 लोग लापता

सर्फसाइड (अमेरिका), दक्षिण फ्लोरिडा में मियामी के निकट शनिवार को 12 मंजिला इमारत के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 156 लोग लापता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे