तमिलनाडु में इमारत गिरने से हेड कांस्टेबल की मौत, एक अन्य घायल; मुआवजे की घोषणा
By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:41 IST2021-12-22T20:41:55+5:302021-12-22T20:41:55+5:30

तमिलनाडु में इमारत गिरने से हेड कांस्टेबल की मौत, एक अन्य घायल; मुआवजे की घोषणा
मदुरै/चेन्नई, 22 दिसंबर मदुरै में बुधवार को एक पुरानी इमारत गिरने से एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए हेड कांस्टेबल के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश स्टालिन ने दिया है।
बुधवार तड़के, दो हेड कांस्टेबल रात्रि गश्त की ड्यूटी पर मदुरै की सड़क पर खड़े थे, उसी दौरान यह पुरानी इमारत उनपर गिर पड़ी।
दुर्घटना में हेड कांस्टेबल सरवणन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेड कांस्टेबल कन्नन के सिर में गंभीर चोट लगी है, और हाथ की हड्डी टूट गई है। उनका इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।