'कुत्ते की मौत मरा': बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केआरके की विवादित पोस्ट वायरल
By रुस्तम राणा | Updated: October 13, 2024 17:30 IST2024-10-13T17:30:23+5:302024-10-13T17:30:23+5:30
Baba Siddique Murder Case: अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में केआरके ने लिखा, "जैसी करनी वैसी भरनी। न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मज़लूम लोगों को सुख मिलेगा!"

'कुत्ते की मौत मरा': बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केआरके की विवादित पोस्ट वायरल
मुंबई: अभिनेता और स्वयंभू फिल्म समीक्षक कमाल आर खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया से विवाद खड़ा कर दिया है। अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में केआरके ने लिखा, "जैसी करनी वैसी भरनी। न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मज़लूम लोगों को सुख मिलेगा!"
उनके कठोर बयान का तात्पर्य था कि सिद्दीकी की मौत कथित पिछले गलत कामों के लिए कर्म दंड है, जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आक्रोश और गरमागरम बहस छिड़ गई। कई लोगों ने महसूस किया कि केआरके की टिप्पणी असंवेदनशील और गलत समय पर की गई थी, घटना की दुखद प्रकृति और एक राजनीतिक नेता के रूप में सिद्दीकी की प्रमुखता को देखते हुए।
Jaisi Karni Waisi Bharni. Na Jaane Kitne Logon Ki Property Par Zabardasti Kabza Kiya Huwa Tha. Kutte Ki Maut Mara! Aaj Un Sab Majloom Logon Ko Sukoon Mila Hoga!
— KRK (@kamaalrkhan) October 12, 2024
इस समय में अगर आप अच्छा नहीं कह सकते तो बुरा भी नहीं कहना चाहिए।
— Syed Nawaz Alam (@nawazalm) October 12, 2024
k r k aap ka koi kareebi marega tab bhi yahi bolna aap ok ... Had hai Admi ke maut ke bad to kam se kam shant ho ja
— azahar (@azaharshaad01) October 12, 2024
Kuch toh sharam kar le bhai ! Koi duniya chala gaye hai Narfat khatam kar le
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) October 12, 2024
एनसीपी नेता और विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की रात करीब 9:15 बजे बांद्रा के खेरनगर में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला राम मंदिर के पास हुआ, जबकि पास के निर्मल नगर इलाके में आतिशबाजी की जा रही थी। गोली लगने से सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गए, एक गोली उनके सीने में लगी। उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।