'कुत्ते की मौत मरा': बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केआरके की विवादित पोस्ट वायरल

By रुस्तम राणा | Updated: October 13, 2024 17:30 IST2024-10-13T17:30:23+5:302024-10-13T17:30:23+5:30

Baba Siddique Murder Case: अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में केआरके ने लिखा, "जैसी करनी वैसी भरनी। न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मज़लूम लोगों को सुख मिलेगा!" 

'He died like a dog': KRK's controversial post on Baba Siddiqui's murder goes viral | 'कुत्ते की मौत मरा': बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केआरके की विवादित पोस्ट वायरल

'कुत्ते की मौत मरा': बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केआरके की विवादित पोस्ट वायरल

Highlightsकेआरके ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया से विवाद खड़ा कर दिया हैएनसीपी नेता की मौत पर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, जैसी करनी वैसी भरनीकहा- न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था

मुंबई: अभिनेता और स्वयंभू फिल्म समीक्षक कमाल आर खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया से विवाद खड़ा कर दिया है। अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में केआरके ने लिखा, "जैसी करनी वैसी भरनी। न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मज़लूम लोगों को सुख मिलेगा!" 

उनके कठोर बयान का तात्पर्य था कि सिद्दीकी की मौत कथित पिछले गलत कामों के लिए कर्म दंड है, जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आक्रोश और गरमागरम बहस छिड़ गई। कई लोगों ने महसूस किया कि केआरके की टिप्पणी असंवेदनशील और गलत समय पर की गई थी, घटना की दुखद प्रकृति और एक राजनीतिक नेता के रूप में सिद्दीकी की प्रमुखता को देखते हुए।
    

एनसीपी नेता और विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की रात करीब 9:15 बजे बांद्रा के खेरनगर में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला राम मंदिर के पास हुआ, जबकि पास के निर्मल नगर इलाके में आतिशबाजी की जा रही थी। गोली लगने से सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गए, एक गोली उनके सीने में लगी। उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Web Title: 'He died like a dog': KRK's controversial post on Baba Siddiqui's murder goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे