क्या कोई राज जानते हैं कुमारस्वामी, जो किसी और को नहीं पता, जानें उमर अब्दुल्ला ने क्यों कहा ऐसा?

By भाषा | Updated: July 8, 2019 20:18 IST2019-07-08T20:18:26+5:302019-07-08T20:18:26+5:30

कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) की सरकार है और गठबंधन के 13 विधायकों के इस्तीफा देने से सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

HDK may know something no one else does: Omar Abdullah | क्या कोई राज जानते हैं कुमारस्वामी, जो किसी और को नहीं पता, जानें उमर अब्दुल्ला ने क्यों कहा ऐसा?

क्या कोई राज जानते हैं कुमारस्वामी, जो किसी और को नहीं पता, जानें उमर अब्दुल्ला ने क्यों कहा ऐसा?

Highlightsकर्नाटक विधानसभा के 13 विधायकों ने पिछले कुछ दिनों में इस्तीफा दिया है। इनमें से 10 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि 3 विधायक जद (एस) के हैं ।सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उन्हें कोई घबराहट नहीं है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को हैरानी जताते हुए पूछा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को यह आत्मविश्वास कहां से मिला है कि उनकी सरकार सुचारू रूप से चलेगी? दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) की सरकार है और गठबंधन के 13 विधायकों के इस्तीफा देने से सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में कुमारस्वामी ने कहा है कि मसलों को हल कर लिया जाएगा और उनकी सरकार सुचारू रूप से काम करेगी। इस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि उनमें दिख रहे आत्मविश्वास में कुछ गंभीर मामला है। उन्हें ऐसा क्या मालूम है जो किसी अन्य को पता है? 

कर्नाटक विधानसभा के 13 विधायकों ने पिछले कुछ दिनों में इस्तीफा दिया है। इनमें से 10 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि 3 विधायक जद (एस) के हैं । मौजूदा सरकार के संकट पर सीएम एचडी कुमारस्वामी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें कोई घबराहट नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा, हालिया राजनीतिक हालत से मुझे कोई घबराहट नहीं हो रही है। मुझे राजनीति पर कोई बात नहीं करनी है। कुमारस्वामी ने इस बात का दावा किया है कि सरकार पर जो भी मौजूदा संकट है, उसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा। 

Web Title: HDK may know something no one else does: Omar Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे