कोरोना संकट के दौरान मदद के लिए आगे आया HDFC बैंक, ऑक्सीजन प्लांट सहित जरूरी चीजों के लिए देगा 100 करोड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2021 19:29 IST2021-05-28T19:29:42+5:302021-05-28T19:29:42+5:30

कोरोना संकट से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर दूसरों की मदद कर रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कई संस्थान सामने आ रहे हैं।

HDFC bank commits rs 100 crore towards COVID relief | कोरोना संकट के दौरान मदद के लिए आगे आया HDFC बैंक, ऑक्सीजन प्लांट सहित जरूरी चीजों के लिए देगा 100 करोड़

फाइल फोटो

Highlightsमहामारी से लड़ने और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए देगा बैंक100 बैड वाले तीन कोविड केंद्रों को विकसित करने की योजना20 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के में भी मदद करेगा

कोरोना संकट से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर दूसरों की मदद कर रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कई संस्थान सामने आ रहे हैं। इसके लिए अब निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी भी आगे आया है। बैंक ने कोरोना महामारी से लड़ने और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का वादा किया है। 

बैंक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि वह 100 बैड वाले तीन कोविड केंद्रों को विकसित करने और अस्पतालों में 20 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मदद करेगा। बैंक की ओर से कहा गया कि यह शुरुआती राशि है और इसे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। 

पिछले वित्तीय वर्ष में भी की थी मदद

यह पहली बार नहीं है जब एचडीएफसी ने कोरोना काल में मदद की है। पिछले वित्तीय वर्ष में उसने 120 करोड़ रुपए की सहायता की थी। बैंक ने कहा है कि कोरोना संकट से उबरने के लिए बैंक की ओर से दी गई राशि एक छोटा सा प्रयास है। 

मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराएगा

बयान में कहा गया कि बैंक की योजना अस्पतालों को मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने की भी है। बैंक 200 अस्पतालों को मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराएगा। साथ ही कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए भी काम करेगा। 

Web Title: HDFC bank commits rs 100 crore towards COVID relief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे